गरियाबंद

नववर्ष पर हनुमान चालीसा महापाठ
02-Jan-2023 3:36 PM
नववर्ष पर हनुमान चालीसा महापाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा- राजिम, 2 जनवरी।
नगर की जनकल्याण कारी संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा समिति के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि वर्ष के अंतिम दिवस 31 दिसम्बर शनिवार के दिन 9 बेटियों का आदर्श सामूहिक विवाह कर 2022 को विदा किया। वहीं 2023 के आगमन पर 1 जनवरी रविवार को ऐतिहासिक 3 घंटे में हजारों हनुमत भक्तों की उपस्थिति में 27 हजार हनुमान चालीसा एक ही स्थान पर बैठकर हवन वेदी में प्रत्येक पाठ के साथ स्वाहा स्वाहा उच्चारण के साथ घी एवं नारियल की आहुति दी गई।

अध्यक्ष धरम साहू ने बताया कि यह पाठ हर परिवार के सुख शांति के लिए, व्यापार, नगर, गांव के खुशहाली के लिए किया गया। पूरे अंचल में इस आयोजन की जबरदस्त चर्चा है।
समिति के सदस्य पवन यदु, मोहन पंजवानी,नंदकिशोर राठी, रूपेंद्र चंद्राकर,ओमली शर्मा , सुमित पंजवानी,नेमी, गुलाब, पप्पू पंछी,कुलेश्वर, संतोष, धनराज, हनुमान चालीसा समिति की कविता इसरानी, आरती काबरा, तारणी शर्मा, गीता साहू, भारती, डॉली, पिंकी, मोहिनी,मुसकान, तुलसी, वासनी, छाया, यामिनी, केके, साच्छी , ईशा, दीपांजलि, चंचल, तनिसा, अन्नू आदि सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने दिन रात लगे रहे।

समिति ने समस्त नगरवासियों एवं अंचल के लोगों के प्रति आभार प्रगट किया और कहा आपके बिना सहयोग के इतना बड़ा आयोजन संभव नहीं था। एक बेटी के विवाह के लिए पिता कितना चिंतित रहता है यहां तो 9 बेटियों का विवाह बड़े ही सुंदर भाव से संपन्न हुआ, यह बालाजी की कृपा एवं भगवत भक्तों के सहयोग से ही संभव हो पाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news