धमतरी

आपसी संबंध दौलत-शोहरत से बड़ा-राजेश 35 सौ लोगों का किया सम्मान
05-Jan-2023 2:41 PM
आपसी संबंध दौलत-शोहरत से बड़ा-राजेश 35 सौ लोगों का किया सम्मान

 महिलाएं भागवत गीता, साड़ी व पुरूष शर्ट-पैंट कपड़े से हुए सम्मानित
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  5 जनवरी।
जिले में विभिन्न वर्गों से जुड़े करीब 2500 लोगों का सम्मान किया गया। बुधवार को महालक्ष्मी ग्रीन के राधा-कृष्ण परिसर में समाजसेवी गोपाल शर्मा परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में अर्जुन पुरी गोस्वामी, डॉ. अनिल रावत, दीपक मित्तल, बजरंग अग्रवाल, प्रो. चन्द्रशेखर चौबे, राजेन्द्र शर्मा, रामू रोहरा, प्रीतेश गांधी आदि शामिल हुए।

पं. राजेश शर्मा ने कहा कि समाज सेवा से बढक़र और कोई दूसरा काम नहीं है। इस मौके पर शहर के डॉक्टरों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, मितानिनों, एएनएम कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, रसोइयों, सहकारी कर्मचारियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े युवाओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र शर्मा, दिलीपराज सोनी, योगेश गांधी, जितेन्द्र शर्मा, भागेश बैद, बीथिका विश्वास, मोनिका देवांगन, भूषण शार्दूल, कल्पना रणसिंह, आशीष थिटे, महेन्द्र पंडित, विकास शर्मा, पीवी पराडकर, सुशीला तिवारी, लोकेश डागा, देवेन्द्र मिश्रा समेत अन्य लोगों का योगदान रहा।

यह प्रेम का सम्मान- पं. राजेश शर्मा
सम्मान समारोह को आयोजक पं. राजेश शर्मा ने संबोधित किया। कहा कि मानव जीवन में धन, दौलत, शोहरत के आगे कोई बड़ी चीज है, तो वह आपस का संबंध और प्रेम है। सार्वजनिक जीवन में काम करते हुए इस सम्मान समारोह के जरिए से एक ऐसी अनमोल दौलत मिली, जो जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होगी। यह सम्मान समारोह नहीं, बल्कि व्यक्तिगत जीवन की साधना-आराधना व पूजा है।

रहचुली, झूला का लोगों ने उठाया आनंद
समारोह स्थल पर आयोजक समिति द्वारा महिलाओं के लिए मड़ई- मेला हुई। रहचुली, झूला, रथ सहित अनेक सेल्फी प्वाइंट बनाए थे, जो आकर्षण का केंद्र रहा। महिलाओं ने इसका खूब आनंद उठाया। इन सभी संगठन, समाजसेवियों का सम्मान सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई। जिसमें शहर के पंडि़त, ग्रामीण एवं शहरी मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एनएम, समाचार वितरक, श्रमिक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के प्रबंधक व प्रतिनिधि, कोरोना काल में सेवा देने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर, मीडियाकर्मी सहित पार्षद व अन्य समाजसेवी संगठनों का सम्मान हुआ। महिलाओं को भागवत गीता व साड़ी एवं पुरूषों को भागवत गीता, शर्ट-पेंट से सम्मानित किया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news