धमतरी

शा.सुखराम नागे महाविद्यालय में महिला शिक्षा साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन
06-Jan-2023 3:19 PM
शा.सुखराम नागे महाविद्यालय में महिला शिक्षा साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 जनवरी।
शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में 4 जनवरी को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वाधान में एवं प्रभारी प्राचार्य आर.आर. मेेहरा के मार्गदर्शन तथा इतिहास एवं राजनीति विज्ञान विभाग के निर्देशन में महिला शिक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से सदानंद, सोहेल, समृद्धि एवं सिद्धि द्वारा भारतवर्ष की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया। उस दौर में जब महिलाओं की शिक्षा को अपराध माना जाता था तब के समय में सावित्री बाई फुले ने शिक्षा प्राप्त की एवं लड़कियों एवं महिलाओं में शिक्षा का प्रसार करने का साहसिक कार्य किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. रवि देवांगन, प्रो.कौशल नायक, प्रो. हितेषानंद ठाकुर, प्रो.लोकेश्वरी राठिया, प्रो.लालमन बेरवंश, डॉ.अंबा शुक्ला, डॉ. संध्यारजनी मिश्रा, डॉ.ममता सौरज, प्रमोद चौरे, डॉ.शिवेन्द्र धु्रर्वे उपस्थित थे ।

शा.सुखराम नागे महाविद्यालय में विज्ञान भूगोल प्राईवेट छात्रों हेतु प्रायोगिक कक्षाएं प्रारंभ। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी केबी.एस-सी. भाग-ं1,2,3 के समस्त महाविद्यालयीन, भूतपूर्वछात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विज्ञान विषय -ंवनस्पतिशास्त्र, जन्तुविज्ञान, रसायनशास्त्र, भौतिकी, विषय की 15 दिवसीय 11 से 25 जनवरी तक प्रायोगिक, संपर्क कक्षाएं प्रारंभ है। समस्त विद्यार्थी नियमित रुप से कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज करें । 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news