धमतरी

मैराथन दौड़ का भाजयुमो ने किया पोस्टर विमोचन
07-Jan-2023 3:31 PM
मैराथन दौड़ का भाजयुमो ने किया पोस्टर विमोचन

धमतरी, 7 जनवरी। युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी 2023 को भाजपा युवा मोर्चा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। जिसका पोस्टर विमोचन दिवंगत बाबू पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमातालाब रोड धमतरी में किया गया।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद प्रत्येक भारतीय युवा के आदर्श हैं, उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए यह कहा था कि उठो जागो और तब तक प्रयास करो जब तक सफलता प्राप्त ना हो। इस वाक्य से प्रेरणा लेकर देश का प्रत्येक युवा देश की प्रगति और उत्थान में अपनी एक सार्थक भूमिका निभा सकते हैं। इसी संदेश के प्रचार प्रसार के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया है।  प्रभारी वेद प्रकाश साहू एवं ओमेश यादव ने बताया कि, यह मैराथन दौड़ 4 किमी की होगी, जो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक से प्रारंभ होकर बिलाई माता मंदिर, गणेश चौक, सदर बाजार, बालक चौक, घड़ी चौक, सिहावा चौक होते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक पर जाकर समाप्त होगी।

16 से 35 साल तक के युवा होंगे शामिल
मैराथन दौड़ में 16 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा प्रतिभागी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसके लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन जारी है। यह मैराथन 12 जनवरी 2023 की सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी, जिसके लिए प्रतिभागियों की अंतिम रिपोर्टिंग समय 6.30 होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों के लिए क्रमश: राशि 10000, 5000 एवं 3000 निर्धारित की गई है।  निर्णायक समिति के निर्णय के उपरांत घोषित की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news