धमतरी

सीएम का सिहावा विस में भेंट-मुलाकात 9 को
07-Jan-2023 3:54 PM
सीएम का सिहावा विस में भेंट-मुलाकात 9 को

प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धमतरी जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सिहावा में 9 जनवरी को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके समुचित आयोजन और क्रियान्वयन को लेकर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया ने 6 जनवरी को जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर वापसी तक के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिपल गतिविधियों और दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी।

अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर छोटी से छोटी आवश्यकताओं और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएफओ मयंक पाण्डेय, एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम विनय पोयाम सहित डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एएसपी मेघा टेंभुरकर- संपूर्ण स्थल पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, वीवीआईपी आगमन, पार्किंग, रूट चार्ट, हेलीपैड, हेलीकॉप्टर लैंडिंग।
डीएफओ मयंक पांडेय- सभी वन विभाग के रेस्ट हाउस धमतरी, दुगली, नगरी, सांकरा एवं बिरगुड़ी में समुचित व्यवस्था एवं हेलीपैड स्थल में सुरक्षा घेरा।
रक्षित निरीक्षक केदेव राजू, जल संसाधन विभाग के ईई एके पालडिय़ा, उप संचालक जनसंपर्क इस्मत जहां दानी- मुख्यमंत्री के सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों सहित मीडिया के प्रतिनिधियों की आवश्यक व्यवस्था।
डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, सहायक संचालक शैलेंद्न्द्र गुप्ता, उप संचालक अखिलेश तिवारी- संपूर्ण दौरा कार्यक्रम, समीक्षा बैठक, जनचौपाल, भेंट-मुलाकात के लिए जानकारी तैयार करना, भूमिपूजन, लोकार्पण, हितग्राहियों को सामान वितरण की जिम्मेदारी।
संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, पीडब्ल्यूडी संतोष नेताम, खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम, डीएफओ मयंक पांडेय- मंच व्यवस्था, पंडाल, बेरिकेटिंग, हेलीपैड निर्माण, कोऑर्डिनेटर की जानकारी, सभी सर्किट, रेस्ट हाउस में आवश्यक व्यवस्था, भेंट-मुलाकात में स्वल्पाहार, भोजन, पानी की व्यवस्था। बिजली विभाग के ईई विकेश शर्मा, जीके बंजारे, आशुतोष खरे- कार्यक्रम स्थल, सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस पर बिजली आपूर्ति, जनरेटर की व्यवस्था।
सीएमएचओ डॉ. एसके मंडल, डीपीएम प्रिया कंवर, अक्षय सोनी- वीआईपी चिकित्सा व्यवस्था, लिबरी टेस्ट, पायलट के लिए चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस, चिकित्सकों की मोबाइल टीम, रोड शो में हाट-बाजार क्लीनिक की व्यवस्था।
जिला सूचना अधिकारी उपेन्द्र सिंह चंदेल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शब्बीर खान व बीएसएनएल एसडीओ सनय चतुर्वेदी- सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस में फोन, कम्प्यूटर, प्रिंटर, वाई-फाई की व्यवस्था।
आरटीओ, वन विभाग, खाद्य विभाग- मुख्यमंत्री के सचिव, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव, पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी, कर्मचारियों के रूकने, खाना व लाने- ले जाने की व्यवस्था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news