बेमेतरा

शिक्षा के लिए लोन देने में रुचि नहीं ले रहे बैंक, होमलोन 300 फीसदी दिया
13-Jan-2023 3:26 PM
शिक्षा के लिए लोन देने में रुचि नहीं ले रहे बैंक, होमलोन 300 फीसदी दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी।
जिले में बैंकों की रूचि फसल ऋण, गृह व प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए लोन जारी करने को लेकर अधिक रहा है। जिले में होम लोन लक्ष्य के विपरीत तीन गुना जारी किया गया है। वहीं शिक्षा लोन केवल 61 फीसदी तक पहुंच पाया है। जिले में सबसे कम लोन कृषि विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े कार्य के लिए जारी किया गया जो लक्ष्य के विपरीत 21 प्रतिशत के करीब रहा है।

जानकारी हो कि जिले में 75 बैंकों के ब्रांच बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लाक में संचालित किया जा रहा है। जिसमें से 32 शाखा बेमेतरा ब्लाक, 16 बेरला ब्लाक, नवागढ़ ब्लाक में 11 और साजा ब्लाक में 16 शाखा संचालित हैै। 75 शाखाओ में से 33 ग्रामीण क्षेत्र, 19 अर्ध शहरी क्षेत्र एवं 23 शाखा शहरी क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है।

बैंकिंग शाखा में 26 सेमी कामर्शियल, 19 कुप बैंक, 20 बैंक ग्रामीण व 10 बैंक निर्जी कामर्शियल है। जिले के इन बैंकों में बीते मार्च तक फसल लोन लक्ष्य के विपरीत 82 फीसदी जारी किया गया था इसके अलावा सावधि ऋण 22 फीसदी, कृषि विनिर्माण की राशि केवल एक फीसदी, अन्य कृषि लोन 130 फीसदी, एमएसएमई लोन 62 फीसदी, शिक्षा लोन 65 फीसदी, होमलोन 300 फीसदी, अन्य प्राथमिकता वाले लोन लक्ष्य के विपरीत 39 फीसदी तक जारी किया गया था। बीते सत्र में 154570 लाख लोन जारी करने का लक्ष्य दिया गया था जिसके विपरीत जिले में केवल 64 फीसदी लोन याने 99070 लाख जारी किया गया था।

कृषि व होम लोन की तरह शिक्षा लोन को बढ़ावा दे
कास्तकारी प्रधान जिले के लिए कृषि, रोजगार के साथ-साथ शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना जरूरी हो चुका है। चूंकि जिले में उच्च शैक्षिक संस्थानों की कमी रही है जिसे देखते हुए जिले के होनहार युवाओं को जिले के बाहर पढऩे के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में अनेक युवा आर्थिक संकट की वजह से दीगर शहर की ओर रूख नहीं कर पाते हैं। ऐसे युवाओं को आर्थिक सबलता देकर बढ़ाया जा सकता है। अपने अनुभव को लेकर युवा खेमलाल केशरवानी ने बताया कि मेरे द्वारा फार्मेसी पढऩे के लिए कर्ज के लिए बैंकों में आवेदन प्रस्तुत किया गया था पर स्वीकृत नहीं किया गया जिसकी वजह से मुझे बाजार से कर्ज लेकर जाना पड़ा था। नोहिल शर्मा ने बताया कि मैंने भी लोन लिया था पर ब्याज व अन्य कारणों से अधिक भार पड़ा था।

जिले में लघु कुटीर व मध्यम को लोन केवल 41 फीसदी तक
जारी सत्र के दौरान जिले में कुल 157764 रूपये का लोन प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए जारी करने का लक्ष्य किया गया था। प्रथम छह माह के दौरान जिले में केवल 45 फीसदी लोन जारी किया गया जिसमें एमएसएमआई यानि लघु, कुटीर व मध्यम वर्ग के लिए केवल 46 फीसदी के करीब कर्ज जारी किया गया था।

सत्र के सितंबर की स्थिति में जिले में 99602 लाख के कृषि लोन के विपरीत 57595 लाख का लोन जारी किया गया जो 58 फीसदी के करीब रहा है। वहीं कृषि सावधि ऋण के लिए 20396 लाख का प्रावधान था जिसका केवल 21 फीसदी लोन जारी हुआ है। वहीं कृषि विनिर्माण लोन के लिए 15022 लाख का प्रावधान किया गया है। जिसमें से 27 फीसदी लोन जारी हुआ है। अन्य कृषि लोन के लिए 78 लाख लक्ष्य के विपरीत 816 लाख का लोन जारी किया गया है। शिक्षा लोन के लिए जिले में 765 लाख का प्रावधान किया गया था जिसमें से केवल 457 लाख का लोन जारी किया गया जो 61 फीसदी के करीब रहा है। होम लोन के मामले में बैंकों ने रूचि दिखया है और लक्ष्य के विपरीत 301 गुना लोन जारी किया गया है। जिले में इस बार 4318 लाख का होम लोन जारी करने का लक्ष्य तय किया गया था जिसके विपरीत 13002 लाख का लोन जारी हुआ है। इन सबके अलावा अन्य प्राथािमकता वाले बैंकों को भी लक्ष्य से अधिक लोन जारी किए गए। ये वे क्षेत्र है जहां पर शासन द्वारा प्राथमिकता के दायरे में रखा गया है। इस वर्ग से जिले में 1498 लाख का कर्ज देने का लक्ष्य तय किया गया था, जिसमें से 1688 लाख का कर्ज जारी किया गया है जो लक्ष्य से 12 फीसदी अधिक है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news