बेमेतरा

एसपी ऑफिस से 200 मीटर दूरी पर शिक्षक का घर, चोर ने लाखों के जेवरात किया पार
19-Jan-2023 2:22 PM
एसपी ऑफिस से 200 मीटर दूरी पर शिक्षक का घर, चोर ने लाखों के जेवरात किया पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जनवरी। 
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 200 मीटर दूर अज्ञात चोर ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वार्ड 10 कोबिया निवासी शिक्षक गंगा प्रसाद टण्डन के घर का ताला तोडक़र चोर ने करीब 4 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। दिनदहाड़े लाखों रुपए के जेवरात चोरी की वारदात से हडक़ंप मचा हुआ है।

इस वारदात से शहर की कानून व्यवस्था का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि चोरी के वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस विवेचना के लिए घटना स्थल प्रार्थी के घर पहुंचे। जहां पुलिस ने घटना की विस्तार से जानकारी लेने के बाद विवेचना शुरू की।

सूनेपन का फायदा उठाया
जानकारी के अनुसार प्रार्थी गंगा प्रसाद टंडन की पत्नी, भाभी व बहन घर में निवास करते हैं। प्रार्थी, पत्नी व भाभी शिक्षाकर्मी है जो सुबह करीब 9.30 बजे बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल रवाना हो जाते हैं। वहीं प्रार्थी की बहन पास में स्थित प्राइवेट आईटीआई में पढ़ाई करती है। वह भी सुबह घर से पढ़ाई के लिए निकल जाती है। आईटीआई से पढ़ाई के बाद प्रार्थी की बहन दोपहर करीब 3 बजे घर लौटी। जहां उसने घर की अलमारी का ताला टूटा पाया और उसमें रखे हुए जेवरात को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। इसके बाद प्रार्थी ने फोन पर वारदात की सूचना दी।

चोर पुलिस की पकड़ से बाहर
शहर में चोरी की वारदात होना आम बात हो गई है बीते एक साल में शहर में चोरी की दर्जनों वारदातें हो चुकी है। इसमें पुलिस प्रशासन ज्यादातर प्रकरण को सुलझाने में नाकाम रही है। नतीजतन चोरों के हौसले बुलंद हैं और वह आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की लचीली कार्यप्रणाली से आम जनों में खासी नाराजगी है क्योंकि दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने लोगों को शहर की कानून व्यवस्था को लेकर सोचने को मजबूर कर दिया है। पिकरी हाउसिंग बोर्ड, अशोक विहार, कृष्णा विहार, समृद्धि विहार समेत अन्य पॉश कालोनियों में चोरों ने दर्जनभर से अधिक चोरी की वारदात की है।

4 लाख के जेवरात पार
अज्ञात चोर दिनदहाड़े घर के मुख्य प्रवेश द्वार को फांद कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद बरामदा के दरवाजा का ताला तोडक़र घर में घुसा। जहां आलमारी का लॉक तोडक़र उसमें रखें सोने का जेवरात 2 मंगलसूत्र, एक सोने की नेकलेस, 4 जोड़ी कान का झुमका, पायल समेत कीमत करीब 4 लाख के जेवरात को अज्ञात चोर ले उड़े।

योजनाबद्ध तरीके से वारदात को दिया अंजाम
चोर प्रार्थी और उसके परिवार की हर गतिविधि से अवगत था। उसे यह जानकारी थी कि सुबह 10 बजे के बाद घर में कोई नहीं रहता। इसलिए चोर ने पूरी तैयारी के साथ दिनदहाड़े घर में धावा बोला और बड़ी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार कॉलोनी में कई असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों से कड़ाई से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा होने की संभावना है।

सीसीटीवी फुटेज में चोर की गतिविधियां कैद
थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज ने बताया कि संदिग्ध चोर का सीसीटीवी फुटेज मिला है। फुटेज के आधार पर प्रार्थी के पड़ोसियों से जानकारी ली गई। जहां उन्होंने चोर को पहचानने से इंकार कर दिया। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को संभावित स्थानों की ओर रवाना किया गया है। इसके अलावा साइबर सेल की टीम भी सक्रिय है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर की गतिविधियां रिकार्ड हुई है।

चोरी के इन प्रकरणों को सुलझाने में पुलिस नाकाम
अधिवक्ता लाल बहादुर शर्मा के घर से 23 सितंबर को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चार लाख कीमत के जेवरात पार कर दिए थे। यह प्रकरण अब तक अनसुलझा है। इसीप्रकार किसान नेता योगेश तिवारी के समृद्धि विहार कॉलोनी स्थित घर में 15 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख कीमत के कीमती सामान को पार कर दिया था। इस मामले में पुलिस के हाथ तब तक खाली है । इसके अलावा दर्जनों प्रकरण में अभी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।

चोरी की वारदातों को गंभीरता से लिया जा रहा
पुलिस अधीक्षक आइके एलेसेला ने कहा कि चोरी की वारदातों को गंभीरता से लिया जा रहा है। अपराधियों की धरपकड़ के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । हर थाना प्रभारी को चोरी के प्रकरण को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news