बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 फरवरी। जिले में सोमवार से सहायक शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय में तहसील कार्यालय के सामने सोमवार को सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर धरना दिया। जिले के साजा ब्लाक में दुर्गा मंच में धरना प्रदर्शन किया।
अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर छग सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर सहायक शिक्षकों ने आदोलन का रूख अख्त्यिार किया है। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी मांग है कि प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर ब्लाक स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ किया गया। जिसमें बेमेतरा ब्लाक के समस्त शिक्षक ने उपस्थित हो कर शासन के विरुद्ध जमकर नारे बाजी कर अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। विजय यादव ब्लाक अध्यक्ष ने विगत चार वर्षो से शासन द्वारा सहायक शिक्षकों को सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है जिससे शिक्षक आक्रोशित है। शिक्षक अपनी प्रथम नियुक्ति तिथि से 20 से 25 वर्षो से एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं उसकी न तो पदोन्नति हुई है और न ही क्रमोन्नति तथा 2013 में विसंगतियुक्त वेतन निर्धारण से शिक्षक आक्रोशित है जिसका परिणाम शाला छोड़ कर अनिशिचितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है।
अनिश्चितकालीन आंदोलन को राजा वर्मा महासचिव, ओमनारायण साहू जिला संगठन मंत्री, पोखन साहू उपाध्यक्ष, मनीष कुमार पाटिल ब्लाक सचिव, मुरली वर्मा, कमलेश देवांगन, दिनेश मानिकपुरी आदि ने संबोधित किया। आंदोलन में ओमप्रकाश वर्मा, ओपी शर्मा, बलदाऊ जायसवाल, विनोद कुमार सेन, राजीव भुवल, भारत साहू , जितेन्द्र कुमार साहू, योगेंद्र कुमार माने सहित भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।