गरियाबंद

अपने सपने को जीना सीखें -किशोर
21-Feb-2023 7:04 PM
अपने सपने को जीना सीखें -किशोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 21 फरवरी। मानिकचौरी में शिवशक्ति क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन व सरपंच बुधेश्वर साहू शामिल हुए।

 सर्वप्रथम श्री देवांगन ने पूजा-अर्चना कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। प्रथम मैच शिवशक्ति मानिकचौरी व पचेड़ा इलेवन के बीच खेला गया। देवांगन ने खिलाडिय़ों को उद्बोधन करते हुए कहा कि खेल को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना चाहिए तथा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। हमारे सपने को हमे जीना सीखना चाहिए। खेल के माध्यम से हम शारीरिक विकास के साथ साथ कैरियर निर्माण कर सकते हंै। जो खेल में हारने के बाद भी मन से हार नहीं मानता, वह खिलाड़ी ही असली बाज़ीगर है।

उन्होंने कहा कि सफलता की प्रथम सीढ़ी परिश्रम ही है। सीखने की आदत, कठिनाइयों का सामना करना व स्वयं की मूल्यांकन ही सफलता के मूलमंत्र है।उन्होंने कहा कि खेल खेलने का कोई उम्र नहीं होता। वर्तमान आधुनिक युग में शरीर का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास खेल से ही संभव है। खेल के माध्यम से हम अपने समाज, नगर व राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं ।

विशेष अतिथि सरपंच बुधेश्वर साहू ने कहा कि युवा ही राष्ट्र के नवनिर्माता होते हैं तथा गांव, राज्य व देश का नाम रौशन करते हैं।जिंदगी में हार या जीत मायने नहीं रखता बल्कि खेल खेलना महत्वपूर्ण है।

 उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, सरपंच बुधेश्वर साहू,पूर्व सरपंच हेमलता साहू, उपसरपंच हितेश मंडई,तामेश्वर रात्रे, संतु साहू, डगेश्वर साहू,मीना साहू,विद्या साहू, वनिता सेन,मोहिनी ध्रुव, कोमल साहू, चिंता यादव, मुकेश साहू, कीर्ति तारक, दानी तारक, रूपेश साहू, डोमन साहू, गज्जू साहू,हल्लू साहू, डोमन साहू, एवं अनेक युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news