गरियाबंद

सीआरपीएफ ने मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का किया उपचार
22-Feb-2023 3:02 PM
सीआरपीएफ ने मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का किया उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 22 फरवरी।
गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक में नक्सल प्रभावित ग्राम इंदा गांव में 211वी वाहिनी  के कमांडेंट संजीव रंजन के मार्गदर्शन में सोमवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इंदा गांव ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया।  कैंप के अंतर्गत मुफ्त स्वास्थ्य शिक्षा शिविर व दवाइयों का वितरण का आयोजन किया गया ।
स्वास्थ्य परीक्षण  कैंप में डॉ. कुंदन कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी  के द्वारा  ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र में काफी संख्या में महिला पुरुषों ने लाभ उठाया, साथ ही स्कूल के बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  मेडिकल कैंप में आने वाले ग्रामीणों के इलाज के अतिरिक्त 211 बटालियन केंद्रीय रिजर्व  पुलिस  गांव में जाकर चिकित्सा परामर्श दिया और दवाइयां वितरित की।
ज्ञात हो कि 211 सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के अलावा समय-समय पर जन कल्याण हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम जनता की सुरक्षा के साथ-साथ समय-समय पर सहायता प्रदान करना भी है, जिससे की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनों का विकास हो सके।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुंदन कुमार सिंह सहायक कमांडेंट सुनील कुमार सरपंच मंगल सिंह सॉरी मनोज साहू, डी  साहू सहित क्षेत्र के वरिष्ठ एवं  गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news