गरियाबंद

जनचौपाल में मिले 33 आवेदन
22-Feb-2023 3:12 PM
जनचौपाल में मिले 33 आवेदन

बिरनीबाहरा में लो-वोल्टेज की समस्या होगी दूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 फरवरी।
जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम बिरनीबाहरा में लो-वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों को जूझना नहीं पड़ेगा। एक माह के भीतर उनकी यह समस्या दूर हो जायेगी। जन चौपाल में ग्राम बिरनीबाहरा के नवयुवकों ने कलेक्टर श्री मलिक को गांव में विगत पांच वर्षो से लो-वोल्टेज की समस्या होने की बाते बताई। कलेक्टर श्री मलिक ने मौके पर उपस्थित सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन यंत्री को उक्त गांव में बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु निर्देशित किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विभागीय गतिविधियों के तहत आगामी एक माह के भीतर लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

 जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 33 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। साथ ही आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम ग्राम बोरिद के जीवन राम भुंजिया, ग्राम कोसमी के नंदलाल, महेतरू, भूनेश, कोमल, श्यामलाल, बुनीबाई, हाथबाय के सरजू ने वन अधिकार पट्टा प्रदाय करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया है।

इसी प्रकार ग्राम सुरसाबांधा के वासुदेव साहू ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि राशि दिलाने, ग्राम टेका के देवेन्द्र कुमार ने रोजगार हेतु बैंक ऋण प्रदान करने, ग्राम पंडरीपानी के गौकरण पटेल ने इलेक्ट्रॉनिक साइकल प्रदान करने, ग्राम पसौद के मकंदराम ने गाड़ी की आर.सी बुक दिलाने, ग्राम कपसीडीह के बिसन तारक ने अपने माता की मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, ग्राम नवाडीह के बीरेलाल दीवान ने काबिज भूमि वापस करने तथा ग्राम जाड़ापदर की फूलबासन ने महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना का राशि दिलाने संबंधी जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किया।

 जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर, सुश्री अंजली खल्को सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news