बेमेतरा

जनता-प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है कोटवार -छाबड़ा
05-Mar-2023 3:28 PM
जनता-प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है कोटवार -छाबड़ा

भवन के लिए दिए 6 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 मार्च।
विधानसभा स्तरीय कोटवार सम्मेलन में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि कोटवार गांव में जनता और प्रशासन के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। कोटवार गांव के प्रथम प्रशानिक नागरिक होते हैं।

आगो कहा कि कोटवारों द्वारा ही शासन-प्रशासन किसी सरकारी योजना और कार्यक्रमो को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करता है। ऐसे में वह सरकारी अमले में अहम भूमिका निभाता है। राजस्व, पुलिस, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के कार्य में कोटवार ही सहयोग करते हैं। कोटवारों की मांग अनुरूप विधायक ने कोटवार भवन निर्माण कार्य के लिए 06 लाख रुपए की घोषणा की।

इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, भारत भूषण साहू उपाध्यक्ष, राजेश दुबे सभापति, युगल किशोर उर्वसा एसडीएम बेरला, मनोज कुमार गुप्ता तहसीलदार, प्रवीण शर्मा, मनोज शर्मा, देवशरण गोसाई, बलदाऊ प्रसाद शर्मा, विजय जैन, किशन साहू, गंगू धीवर, गोपाल साहू, खेदू साहू, नेहा सुराना, जनक धीवर, मोहन सिंह चौहान अध्यक्ष कोटवार संघ बेरला, मदन दास मानिकपुरी, परेटन दास मानिकपुरी, डोमनदास मानिकपुरी, राजेश कुमार चौहान, तुम्मन लाल चौहान, राजेंद्र कुमार मानिकपुरी, लेखराम यादव, दानी कुमार देवदास, देवी सिंह चौहान, सुमरन दास, जागेश चौहान, भुवनेश्वर चौहान, आनदराम चौहान, नूतनदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news