बेमेतरा

एसडीएम ने शराब कोचियों के ठिकानों पर दी दबिश
07-Mar-2023 2:37 PM
एसडीएम ने शराब कोचियों के ठिकानों पर दी दबिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मार्च।
एसडीएम सुरुचि सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ग्राम अमोरा में शराब कोचियों के दुकान व घर पर छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एक महिला समेत तीन कोचियों से 100 पौवा देसी शराब जप्त किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि एसडीएम को जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब के अवैध बिक्री की लगातार शिकायत मिल रही थी। ग्रामीणों के बार-बार मनाही के बावजूद कोचिए मानने को तैयार नहीं थे। इसलिए ग्रामीणों ने बेमेतरा एसडीएम से शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह का कृत्य ना कर सकें।

रेवेन्यू विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम अमोरा में आरोपी लेडग़ा वर्मा, जानकी निषाद, गौकरण साहू के ठिकानों पर दबिश दिया गया, जहां पैरा में छिपाकर रखे शराब को जप्त किया गया। तीनों आरोपी से 100 पौवा देसी शराब को बरामद कर जप्त किया गया है। बेमेतरा एसडीएम ने ग्रामीणों को इन कोचियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का आश्वासन दिया है। इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख, प्रेमप्रकाश तिवारी पटवारी, कुंदन राजपूत, अभिषेक, शैलेंद्र जायसवाल, गोपेश्वर एवं थाना बेमेतरा टीम शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news