धमतरी

छत्तीसगढ़ संवाददाता
नगरी, 26 मार्च। नगर पंचायत नगरी में 23 मार्च को सिंधी समुदाय का प्रमुख त्यौहार चेटीचड महोत्सव मनाया गया यह पर्व सिंधी समाज के आराध्य देवता भगवान झूलेलाल के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है, इसलिए इसे झूलेलाल जयंती के नाम से भी जानते हैं।
इस पर्व से सिंधी समाज के 9 वर्ष की शुरुआत होती है, जिसे नगर के सीख व सिंधी समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सुबह रानी दुर्गावती वार्ड स्थित गुरुद्वारे में पूजा अर्चना कर बजरंग चौक मैं समाज द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें पूरे समाज ने बढ़-चढक़र अपना सहयोग दिया।
शाम को समाज की महिलाओं द्वारा शब्द कीर्तन कर झूलेलाल जयंती मनाई गई व समाज द्वारा बताया गया कि 28 तारीख को नगर में भव्य शोभायात्रा के साथ हमारे आराध्य देव झूलेलाल जी की जयंती मनाई जानी है, जिसमें धमतरी सिंधी समाज की लोग अपनी सहभागिता देकर नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम में मु य रूप से समाज अध्यक्ष अनिल वाधवानी, शंकरलाल पंजाबी, बलजीत छाबड़ा, सुरजीत खनूजा, जसपाल सिंह खनूजा, प्रेम प्रकाश वाधवानी, सुरेश नारंग, अनिल नारंग, दयाल गिरधर, राजू रमेश टहलवानी, जसवंत सिंह, खनूजा सुमित लोहाना, आकाश पंजाबी, मनोज टहलवानी, आकाश पंजाबी, विनय नारंग, साहिल नारंग दीपेश टहलवानी, मनीष वाधवानी, संजय वाधवानी, जसप्रीत भाटिया, विजय सचदेव आदि समाजजनों का भरपूर सहयोग रहा।