बेमेतरा
समाज के सभी वर्गों का श्रीफल भेंट कर किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 मार्च। गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झांकी निकाली गई जिसमें प्रभु श्रीरामचंद्र , माता जानकी, भगवान लक्ष्मण एवं महराज गुहा निषाद राज को विराजमान कराकर ग्राम में भ्रमण कराया गया । ग्राम अर्जुनी निषाद (केवट) समाज द्वारा कार्यक्रम मे समाज के सभी वर्गों का श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।
अतिथि डॉ. सुशील पाल ने कहा हम सभी समाज के लोग एक संगठित भाव से रहते है जिससे ऐसा नहीं लगता कि यह निषाद (केवट) समाज का ही जयंती है यह सर्व समाज के लिए पूज्यनीय है। पूर्व प्रांतीय महासचिव छग निषाद (केवट) समाज बोधी राम निषाद द्वारा महाराज गुह निषाद राज जो श्रृंगेरपुर के महाराजा रहे और प्रभू श्री राम चंद्र के बाल सखा एवं मित्र रहे जिन्होंने श्रीराम चंद्र को वनवास के समय महराजा गुह निषाद राज के कहने पर नत्था केवट द्वारा गंगा पार कराया गया। समाज को शिक्षा, स्वावलम्बन, पर्यावरण, आर्थिक, राजनितिक सभी दृष्टि से समाज निरंतर आगे बढ़ रहा है जो समाज के लिए बहुत ही अच्छा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलराम निषाद, अमोली निषाद, धनाजी लाल निषाद, धनराज निषाद, बोधन निषाद, सीताराम निषाद, मंगल दास निषाद, राजू निषाद, रमेश कुमार निषाद, अमोली राम, निषाद, परमानंद निषाद, मिथलेश निषाद, आंनद राम निषाद, पंडित मोहित शर्मा, डॉ सुशील पाल, धनसिंह वर्मा, दुबेंद्र वर्मा, किशोर ध्रुव, आत्मा राम साहू, राधेश्याम साहू, रामवतार साहू, छोटू विश्वकर्मा,कान्हा राम साहू, सत्यनारायण साहू, अमरचंद चौहान, सीता राम साहू, शत्रुहन साहू, बिसाली निषाद, रामेश्वर निषाद,सेवक निषाद, परदेशी निषाद, गणेश निषाद, बोध राम निषाद, रामभूषण निषाद, ननुहा निषाद, संतु निषाद बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, युवा साथी एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे।