बेमेतरा

सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी की चोरी
27-Mar-2023 4:32 PM
सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 मार्च।
जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में शनिवार को कारोबारी के घर में दिन दहाड़े सोने-चांदी के जेवर व नगद रकम चोरी हुुआ। पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। वारदात के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

रविवार को हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी दिनेशचंद जैन के तालाबंद मकान में घर व अलमारी का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने 11 तोला सोना के जेवर, चांदी के जेवर सहित 50 हजार नगद रकम को चोरी कर लिया। बताया गया कि दिनेशचंद पत्नी के साथ सुबह करीब 10 बजे कंडर्ऱा पारा स्थित दुर्गा मंदिर गया था, वहीं दिनेश का पुत्र पुराना बस स्टैंड में संचालित अपने दुकान चला गया था। घर में किसी भी सदस्य के नहीं होने के कारण मुख्य गेट व कमरो में ताला जड़ा हुआ था। दिनेश जब करीब 11.45 बजे के घर पहुंचा तब पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था।

वहीं बेडरूम का अलमारी खुला हुआ अंदर रखा हुआ कपड़ा, जेवर के डिब्बे व बैंग फैला हुआ था जिसे देखते जैन दंपत्ति द्वारा घर के सामानो का पडताल किया गया तब अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर व नगद नहीं थे। जिसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे एसडीओपी मनोज टिर्की व थाना प्रभारी अंबर सिंह अन्य स्टाफ द्वारा मौका मुआयना किया गया। साईबर की टीम भी मौके पर पहुंची थी। विवेचना के बाद पुलिस ने प्रार्थी दिनेशचंद जैन पिता धीरज जैन की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news