धमतरी

रामनवमी पर आजाद हिन्दू युवा मंच ने निकाली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
31-Mar-2023 3:40 PM
रामनवमी पर आजाद हिन्दू युवा मंच ने निकाली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 31 मार्च।
रामनवमी पर प्राचीन श्रीराम मंदिर से पूजा अर्चना कर आजाद हिन्दू युवा मंच के तत्वावधान में पुरे शानोशौकत के साथ प्रभु श्रीरामचन्द्र की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। सामाजिक संगठनों एवं सियासी पार्टियों के नेताओं ने जगह-जगह रामरथ पर फूल बरसाकर रामसेवकों का स्वागत किया।

गुरुवार को धुमाल, डीजे, खुबसूरत आतिशबाजी एवं राउत नाचा, पंथी नृत्य के साथ रामदरबार से सजे मनमोहक रथ में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई। प्राचीन श्रीराम मंदिर से पूजा अर्चना कर चंडी मंदिर से शुरू हुई   शोभायात्रा में नगर व अंचल के भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

जामा मस्जिद के सामने मुस्लिम समाज अध्यक्ष अय्युब खान की अगुवाई में रामभक्तों को आइसक्रीम खिला कर स्वागत किया।  पुराना बाजार में नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर के नेतृत्व में आशीष शर्मा आदि कांग्रेसी नेताओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया गया। हुतात्मा चौक में भोजराज चन्द्राकर, प्रभात बैस एवं एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ताओ ने रामरथ का स्वागत किया।

सरोजनी चौक में विधायक अजय चन्द्राकर ने भूपेंद्र चन्दाकर, कृष्णकांत साहू, रविकांत चन्द्राकर आदि समर्थकों के साथ रामसेवकों का फूल बरसाकर स्वागत किया। कारगिल चौक में हनुमान सेवा समिति के मालकराम साहू, मनीष साहू आदि ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इसी तरह कुछ और स्थानों में भी विभिन्न संगठनों ने रामसेना का दिल खोलकर स्वागत किया।

रामदरबार की झांकी में प्रभु श्रीराम,माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की  मनमोहक मूरत देखने नगर व अंचल के लोग बड़ी संख्या में उमड़े। इस शोभायात्रा को भव्य बनाने काफी दिनों से नगर में आजाद हिन्दू युवा मंच द्वारा तैयारी की गई थी।नगर को भगवा ध्वज व तोरण से सजाया गया। शोभायात्रा में  लक्ष्मीकांत साहू , अनुराग चंद्राकर, बादल चंद्राकर, विनोद सचदेवा, जिज्ञासा सिन्हा, दिवाकर चंद्राकर, सौरभ सिन्हा, हर्ष सिन्हा, मोंटू चंद्राकर, विक्रम चंद्राकर, कान्हा शुक्ला ,मोनू चंद्राकार,चंदन साहू, पारस निर्मलकर, लक्की चंद्राकार,मुकेश ऋषभ सिन्हा, आयुष चंद्राकर, दीपेश चंद्राकर, लवीस चैनवानी, अनुशासन आमदे, जीतेन्द्र द्विवेदी , मुश्कान चंद्राकर, शुभम बैस, हिमांशु बैस, आकाश चंद्राकर , आयुष बैस, वाशु यादव, भूपेश बैस, गणेश चंद्राकर, ऋषभ , रजत, मुकेश चंद्राकर, हेमंत दुबे, देवेंद्र नगारची, राजेश साहू , राजा ढीमर, मलय चंद्राकर, जतिन सेन, होमेन्द्र बैस, रितेश कश्यप, निधिकांत पाठक, राम कुमार, श्रवण पटेल, धीरज निर्मलकर, रितुराज शर्मा, वंश खत्री, शुभम महाराज, सुयश ठाकुर आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news