दुर्ग

किताबें और यूनिफार्म के लिए स्कूल मैनेजमेंट पालकों को नहीं करें बाध्य-कलेक्टर का आदेश
17-Apr-2023 9:01 PM
किताबें और यूनिफार्म के लिए स्कूल मैनेजमेंट पालकों को नहीं करें बाध्य-कलेक्टर का आदेश

राशन दुकानों में अब सुबह 7 बजे से दिया जाएगा राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 अप्रैल।
आज कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के समक्ष शहर के जनप्रतिनिधि द्वारा भीषण गर्मी को मद्देनजर रखते हुए जनहित में शासकीय उचित मूल्य दुकान खाद्य एवं खाद्यान्न वितरण के समय परिवर्तन को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया गया। 

आवेदन के अनुसार भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्य रूप से वृद्धजन जो कि शासकीय उचित मूल्य दूकान से राशन प्राप्त करते हैं। उनको सहुलियत देने के लिए समय में परिर्वतन की मांग की गई थी। जिसमें सुबह 7 से 12 बजे तक व शाम को 4 से 7 बजे तक के नवीन समय के लिए मांग रखी गई थी। जनहित को ध्यान में रखकर कलेक्टर ने संबंधित  विभाग के लिए मात्र 4 घंटे के भीतर ही आदेश जारी किया ताकि आमजन का हित प्रभावित न हो और सुलभता के साथ उन्हें राशन प्राप्त हो सके।  

गांधी मेमोरियल स्कूल अहिवारा से संबंधित शिकायत लेकर एक पालक कलेक्टर जनदर्शन पहुंचा था। जहां उसने स्कूल प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े किए थे। आवेदक का कहना था कि स्कूल में हर वर्ष प्रत्येक कक्षा की पुस्तकों में परिर्वतन किया जाता है। इसके साथ ही साथ ये पुस्तकें स्कूल को कमीशन देने वाले संबंधित दुकानों में ही उपलब्ध रहती हैं। नर्सरी से प्राथमिक कक्षा तक की पुस्तकों के लिए 3 हजार से 4 हजार रूपए की राशि खर्च करनी पड़ती है, जिसका भुगतान कर पाना सामान्य वर्ग के परिवार के लिए संभव नहीं है। परंतु बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए यह पालक की मजबूरी बन जाती है, कि वो ऊंची दरों पर इन पुस्तकों को खरीदे। गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार कमीशन के इस खेल का शिकार लगातार हो रहा है इसलिए आवेदक का कलेक्टर स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा रही मनमानी पर लगाम कसें। 

कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को इस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई व कोई भी स्कूल प्रबंधन मनमानी न कर सके इसके लिए शिक्षा निति के तहत् तय गाईड लाईन के अनुसार स्कूल अपना संचालन करे, इसके लिए निर्देशित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news