राजनांदगांव

प्रीमियम जमा नहीं करने पर दुकान निरस्त और राशि होगी राजसात
20-Apr-2023 4:14 PM
प्रीमियम जमा नहीं करने पर दुकान निरस्त और राशि होगी राजसात

आबंटितियों को अंतिम नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
ठा. प्यारेलाल स्कूल के पास स्थित व्यवसायिक परिसर के प्रथम तल की 20 दुकानों की सार्वजनिक घोष विक्रय द्वारा 14 मई 2018 को खुली नीलामी की गयी थी। नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली की  विधिवत सामान्य सभा एवं जिला प्रशासन की स्वीकृति उपरांत आबंटितियों को प्रीमियम राशि जमा करने सितंबर 2022 एवं नवम्बर 2022 में पत्र प्रेषित किया गया। प्रथम पत्र देने के उपरांत राशि जमा नहीं करने पर द्वितीय नोटिस जारी किया गया। द्वितीय नोटिस उपरांत 5 आबंटितियों द्वारा संपूर्ण प्रीमियम राशि निगम कोष में जमा की गई, किन्तु 15 आबंटितियों द्वारा आज दिनांक तक प्रीमियम राशि जमा नहीं की गयी। राशि जमा नहीं करने पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा अंतिम नोटिस जारी किया गया।

आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि ठा. प्यारेलाल स्कूल के पास निर्मित व्यवसायिक परिसर के प्रथम तल में निर्मित 20 दुकानों में 15 आबंटितियों द्वारा नोटिस उपरांत भी प्रीमियम राशि जमा नहीं की गयी। उन्होंने बताया कि नीलामी शर्त की कंडिका 5 के अनुसार उच्चतम बोलीकर्ता की शत-प्रतिशत राशि 30 दिवस के भीतर जमा करना अनिवार्य होता है, किन्तु इस राशि में प्रतिभूति निक्षेप की राशि समायोजित की जाती है। निर्धारित अवधि के भीतर राशि जमा नहीं करने पर प्रतिभूति निक्षेप की राशि अभिग्राहित कर ली जाती है।

इसी प्रकार नीलामी शर्त की कंडिका 14 के अनुसार नीलामी की उच्चतम बोली की पुष्टि होने के 30 दिवस के भीतर एक मुश्त राशि जमा करना अनिवार्य होता है। साथ ही बोलीकर्ता को दुकान का आधिपत्य दिए जाने पर आधिपत्य दिनांक से किराया देय होता है तथा शासन की स्वीकृति उपरांत दुकान का अनुबंध निष्पादन स्वयं के व्यय पर वित्तीय वर्ष के भीतर किया जाना अनिवार्य होता है।

आयुक्त ने बताया कि आबंटितियों द्वारा नीलामी के शर्तो के अधीन प्रीमियम राशि जमा नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया। नोटिस उपरांत राशि जमा नहीं करने पर आबंटितियों को प्रतिभूमि निक्षेप अधिग्रहित की अंतिम नोटिस जारी किया जा रहा है। जिनमें दुकान क्र. 3 के नरेन्द्र साहू, बकाया प्रीमियम राशि 5 लाख 86 हजार,  दुकान क्र.4 के रजत भोईर बकाया प्रीमियम राशि 5 लाख 6 हजार, दुकान क्र.5 के विनोद अग्रवाल बकाया प्रीमियम  राशि 4 लाख,  दुकान क्र.6 के नीतू यादव बकाया प्रीमियम  राशि 2 लाख 97 हजार, दुकान क्र.7 के गंगाधर देवांगन बकाया प्रीमियम  राशि 1 लाख, दुकान क्र.8 के सरबजीत भाटिया बकाया प्र्रीमियम राशि 3 लाख 61 हजार,  दुकान क्र.9 के रमेश सोनी बकाया प्र्रीमियम राशि 3 लाख 61 हजार, दुकान क्र.11 के अजय रात्रे बकाया प्रीमियम  राशि 2 लाख 61 हजार, दुकान क्र.13 के अजय रात्रे बकाया प्र्रीमियम राशि 3 लाख 41 हजार, दुकान क्र.15 के प्रदीप वल्र्यानी बकाया प्रीमियम राशि 5 लाख 86 हजार, के बकाया प्रीमियम राशि जमा कर अनुबंध निष्पादित करने नोटिस जारी किया गया है।

निर्धारित दिवस उपरांत आबंटित दुकान स्वमेव निरस्त होकर जमा राशि राजसात हो जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news