राजनांदगांव

बस्तर फाईटर्स के दीक्षांत समारोह में दिखा देश सेवा का जोश
21-Apr-2023 1:37 PM
 बस्तर फाईटर्स के दीक्षांत समारोह में दिखा देश सेवा का जोश

आईजी ओपी पाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में शुक्रवार को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनंादगांव में बीते वर्ष 15 सितंबर 2022 से सतत् संचालित बस्तर फाइटर्स के प्रथम बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 280 प्रशिक्षणार्थी महिला बस्तर फाइटर्स का दीक्षांत परेड का आयोजन हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान/एसआईबी) पुलिस मुख्यालय रायपुर ओपी पाल शामिल थे।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी ओपी पाल ने कहा कि ये महिला बस्तर फाईटर्स के अल्पावधि के बुनियादी प्रशिक्षण की पूर्णता पर श्रेष्ठ दीक्षांत परेड रही है।  उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के वनांचल एवं अंदरूनी क्षेत्र के विकास एवं सुरक्षा में स्थानीय युवक-युवतियों को भागीदारी प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बस्तर संभाग के जिलों बस्तर फाईटर्स  के नाम से विशेष बल के गठन हेतु कुल 2800 नवीन पदों का सृजन किया गया एवं उक्त स्वीकृत पदों पर बस्तर संभाग के प्रत्येक जिलों में 300 पदों के औरत से 2100 पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गयी तथा शासनानुरूप नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर संबंधित पुलिस अधीक्षकों द्वारा 15 अगस्त 2022 को अंतिम चयन सूची जारी की गयी। उल्लेखनीय है कि इस चयन प्रक्रिया में राज्य शासन के मंशानुरूप 9 तृतीय लिंग प्रतिभागी भी बस्तर फाइटर्स के रूप में चयनित हुए।

नक्सलवाद देशभर के लिए चुनौती
पुलिस विभाग के अधिकारी ओपी पाल ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि आज नक्सलवाद छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरे देश के लिए एक बड़ी चुनौती है। में आपमे पूर्ण निर्भीक,  साहसी, दृढ संकल्पित निष्पक्ष एवं निष्ठावान फाईटर्स देख रहा हूं। आपके द्वारा ली गयी शपथ के एक-एक शब्द चुनौतिपूर्ण कार्यों के निष्पादन के समय आपको सहयोग प्रदान करेगा। आप में आज वह समस्त क्षमताएं परिलक्षित हो रही है, जो एक अपराधमुक्त, न्यायप्रिय एवं उन्नत समाज की स्थापना में अपना अतुलनीय योगदान देगी एवं समाज से भटके हुए जनमानस को मुख्य धारा में जोडऩे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते क्षेत्र के युवक-युवतियों के लिए आदर्श स्थापित करेंगे। राज्य में शान्ति स्थापित करने एवं राज्य के समग्र विकास में विशेष रूप से बस्तर क्षेत्र में आपका अहम योगदान होगा। इस आशा के साथ में आप सभी बस्तर फाइटर्स के सार्थक भविष्य की कामना करता हूं।

अब तक 4 सत्र का हुआ प्रशिक्षण
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के परेड सलामी उपरांत प्रशिक्षणार्थी बस्तर फाईटर्स को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई एवं प्रशिक्षण संस्था का प्रतिवेदन वाचन किया। श्री ठाकुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण विद्यालय में इससे पूर्व महिला प्रशिक्षणार्थी नवआरक्षकों का प्रशिक्षण 04 सत्र का प्रशिक्षण संपन्न कराया जा चुका है। इस तरह यह महिलाओं के प्रशिक्षण के प्रशिक्षण का पांचवां सत्र है, जो बस्तर फाईटर्स के रूप में इस संस्था द्वारा प्रथम बुनियादी प्रशिक्षण सत्र रहा है। बुनियादी प्रशिक्षण अंतर्गत बस्तर फाईटर्स  का यह प्रथम सत्र 15 सितंबर 2022 से आरंभ किया, जो 7 माह बाद संपन्न किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में बस्तर रेंज के जिला बीजापुर से 30, बस्तर से 30, कांकेरसे 25, कोंडागांव से 31, सुकमा से 52, दंतेवाड़ा से 17 एवं जिला नारायणपुर से 85 कुल 283 नवआरक्षक प्रशिक्षण हेतु उपस्थित हुए। इनमें से जिला दंतेवाड़ा से 1 एवं जिला. नारायणपुर से 2 कुल 3 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कारणों से मूल इकाई वापस किया गया। इस प्रकार कुल 280 प्रशिक्षणार्थी बस्तर फाईटर्स द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कर छग पुलिस बल में बस्तर फाईटर्स बनने में सफलता प्राप्त की है।

सीधी भर्ती से 280 का नियुक्ति
सभी 280 प्रशिक्षणार्थी सीधी भर्ती से नियुक्ति के हैं एवं इनकी शैक्षणिक योग्यता 01 प्राथमिक, 08 मिडिल, 14 हाईस्कूल, 176 हायर सेकंडरी, 66 स्नातक, 14 स्नातकोत्तर एवं 02 बी.टेक हैं। प्रशिक्षणार्थियों के जाति संवर्ग विश्लेषण में सामान्य के 02, ओबीसी के 36, अनुसूचित जाति के 04, अनुसूचित जनजाति के 238 हैं। बुनियादी प्रशिक्षण में अन्य विषयों के साथ प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर, साइबर क्राईम व महिला सशक्तिकरण के साथ ही स्थानीय बोली का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया है। कम्प्युनिटी पुलिसिंग, मानवाधिकार, बाल अधिकार संरक्षण, सर्चिंग के दौरान नक्सल एम्बुश व सुरक्षा एवं महिलाओं से संबंधित अन्य प्रासंगिक विषयों पर भी लाभान्वित हुए हैं।

पेट्रोलिंग का किया अभ्यास
प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान अत्याधुनिक हथियारों ग्रेनेड एवं अन्य विस्फोटक के संबंध में प्रशिक्षण तथा अतिथि व्याख्यान का आयोजन और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिससे निश्चित ही प्रशिक्षणार्थी को जानकारी दी गयी एवं हथियारों के अतिरिक्त काम्बिंग पेट्रोलिंग का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण विद्यालय में समय-समय प्रशिक्षणार्थियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते प्रशिक्षक प्रशिक्षणार्थी एवं सम्पूर्ण स्टॉफ को इससे बचाव के लिए आवश्यक निर्देश प्रसारित कर कड़ाई से पालन कराया गया।

योगदान देने वालों का सम्मान
दीक्षांत परेड कार्यक्रम में संस्था में अमूल्य योगदान देने वाले अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। जिसमें से.नि. पुलिस उप महानिरीक्षक  आरएस नायक, अभिषेक मीणा भापुसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, रत्ना सिंह भापुसे अति. पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर, लखन लाल पटले  अति पु.पी. राजनांदगांव, संध्या शुक्ला राजपूत उप संचालक लोक अभियोजन, देवाशी दास वैष्णव छात्रा 11वीं युगान्तर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, उप पुलिस अधीक्षक अजीत ओगरे, रमेश येरेवार, राकेश सिंह, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र गुप्ता, निरीक्षक एसएल भुआर्य, से.नि. निरीक्षक एनके  पुलस्त्य रहे एवं प्र. आर. थानसिंह कुंवर को श्रेष्ठ प्रशिक्षक का सम्मान सहित स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि का सम्मान
कार्यक्रम के अंत में अभिषेक मीणा एवं गजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि ओपी पाल  को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कवायद शिक्षक बृजेश कुमार भदौरिया, निरीक्षक एलएल भुआर्य, श्रवण कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक जाकिर अली, प्रशान्त राहूल, धर्मेन्द्र थापा, वर्षा शर्मा, विक्रम सिंह राजपूत, गुलजार खान, स.उ.नि. माचवी साहू व अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news