नारायणपुर

विधायक चन्दन की निष्क्रियता से रुका जिले का विकास - केदार कश्यप
18-Jul-2023 9:04 PM
विधायक चन्दन की निष्क्रियता से रुका जिले का विकास - केदार कश्यप

  धरना प्रदर्शन में भाजपा के दिग्गज सहित कार्यकर्ता बरसते पानी में हुए शामिल  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 18 जुलाई।
भारतीय जनता पार्टी नारायणपुर द्वारा प्रदेश नेतृत्व के  आह्वान पर जिला भाजपा कार्यालय के सामने जिले की स्थानीय समस्याओ,कांग्रेसी विधायक की निष्क्रियता व किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर बरसते पानी में धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाल एसडीएम कार्यालय का घेराव करने निकले सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित किसानों को पुलिस ने नगर पालिका के करीब ही  बैरिकेडिंग कर रोक लिया। तत्पश्चात राजयपाल के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। वहीं इस दौरान  कार्यकर्ता उत्तेजित नजर आये व बेरीकटिंंग हटाने का प्रयास करते नजर आये। वहीं इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आयी है, तब से प्रदेश में अराजकता का माहौल निर्मित हुआ है। गाँव, गरीब किसान, युवा बेरोजगार के साथ ही आज प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से त्रस्त है सरकार अपने घोषणापत्र के वादों से मुखर गई है। 

उन्होंने कहा, सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी व झूठ के पुलिंदों पर टिकी है, ये प्रदेश की भूपेश सरकार न प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार दे पा रही है न ही शत प्रतिशत बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और न ही किसानों का हित पूरा कर रही है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

केदार कश्यप ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक चंदन कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा की विधायक की निष्क्रियता के चलते नारायणपुर जिले का विकास थम सा गया है। जिले में किसी का विकास हुआ है तो सिर्फ और सिर्फ विधायक के करीबियों का हुआ है। वहीं कश्यप ने आगे कहा पंचायत से लेकर हर विभाग में विधायक के संरक्षण में उनके करीबियों को लाभ पहुंचाने के लिए खुले रूप से हस्तक्षेप कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का खेल चल रहा है, जो जिले में किसी से छिपा नहीं है।
 
दिनेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश में लूट घुसखोरी और अत्याचार  बढ़ गया है, पौने पांच साल में ही प्रदेश की जनता का इस सरकार से मोह भंग हो गया है। 
सभा को जिला भाजपा संगठन प्रभारी भरत मटियारा, विधानसभा प्रभारी मनोज जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, विधानसभा संयोजक रतन दुबे, भाजपा नेता गौतम गोलछा ने भी संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निक्कमी सरकार निरुपित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता में आई है।

कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री संजय नंदी ने किया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news