धमतरी

अब तक 487.6 मिलीमीटर औसत वर्षा
24-Jul-2023 3:19 PM
अब तक 487.6 मिलीमीटर औसत वर्षा

धमतरी, 24 जुलाई। जिले में चालू मानसून के दौरान एक जून से अब तक 487.6 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गयी है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में आज 8.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इसमें धमतरी तहसील में 0.7 मिलीमीटर, कुरूद तहसील में 0.2, मगरलोड में 3.1, नगरी में 39.5, भखारा में 1.7, कुकरेल में 5 मिलीमीटर और बेलरगांव में 7.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

एकलव्य विद्यालय पथर्रीडीह में प्रवेश के लिए विवरण वेबसाईट पर उपलब्ध

धमतरी, 24 जुलाई। जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु सातवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं में सीबीएसई पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों की लेटरल एंट्री के माध्यम से चयन परीक्षा में मेरिट के आधार पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि कक्षावार रिक्त सीटों का विवरण जिले की वेबसाईट स्रद्धड्डद्वह्लड्डह्म्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news