धमतरी

भजन संध्या के साथ पांच दिवसीय रामकथा एवं रुद्राभिषेक
24-Jul-2023 8:42 PM
भजन संध्या के साथ पांच दिवसीय रामकथा एवं रुद्राभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 24 जुलाई। एतिहासिक शोभायात्रा के साथ कुरुद में भव्य रामकथा एवं रुद्राभिषेक का आगाज 19 जुलाई को हुआ था। भरी बारिश में इतने बड़े कार्यक्रम की सफलता ने आयोजकों एवं क्षेत्रवासियों के मन को प्रसन्न कर दिया। भगवा रंग से मशहूर हुई शहनाज़ अख्तर के भजन संध्या के साथ 23 जुलाई को पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ।

 रविवार को कुरुद में एतिहासिक भीड़ की उपस्थिति में नीलम फें्रड्स क्लब संरक्षक नीलम चंद्राकर एवं परिवार जनों द्वारा आयोजित रुद्राभिषेक में सुबह सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भोलेबाबा की पूजा-अर्चना की। रामकथा के अंतिम दिन जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य ने हनुमान चरित्र एवं रामराज्य अभिषेक की कथा सुनाते हुए कई प्रेरक प्रसंग के हवाले से समाज को सही राह दिखाने का प्रयास किया। पांच दिवसीय इस धार्मिक आयोजन की सफलता के लिए की गई तैयारियों के संबंध मे आयोजक नीलम चन्द्राकर ने बताया कि डेढ़ महीने पहले से हम लोगों ने कुरुद विधानसभा के सभी गांवों में लोगों के घर घर जाकर 73 हजार आमंत्रण पत्र सौंप इस पुण्य कर्म में सहभागी बनने का नेवता दिया था। जिसके चलते शोभायात्रा से लेकर भजन संध्या तक क्षेत्रवासियों ने हम पर भरपूर प्यार लुटाया। इसके लिए उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भरे बरसात में इतना वृहद आयोजन करवाना आप सभी के सहयोग के बीना असंभव था।

जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव, सरपंच थानेश्वर तारक आदि कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि वैसे तो कुरुद में बड़े बड़े धार्मिक आयोजन पहले भी होते रहें है, जिसमें हम श्रोता और दर्शकों की तरह ही शामिल होते थे, पहली बार किसी कांग्रेसी नेता ने हिम्मत और दिलेरी दिखाते हुए हमें आयोजक होने एवं क्षेत्रवासियों का आदर सत्कार करने का मौका दे हम ग्रामीण कार्यकर्ताओं को गौरवान्वित किया है। इसके लिए नीलम भैया एवं उनके परिवार के प्रति सदैव आभारी रहेंगे।

पांचवें दिन की कथा सुनने शैलेश नितिन त्रिवेदी,राज कुमारी दीवान,जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, नपं अध्यक्ष तपन चंद्रकार, सूर्यप्रभा चेट्टियार, नीरज चंद्राकर, मृदुलाल साहू, संध्या साहू, कृष्णा चंद्राकर,  दलेरसिंह चावला, रोशन चंद्राकर, यतीश सिन्हा, गजेंद्र यादव, कोमल सिंह, बिसौहा साहू, रमेश केला, मुरलीधर केला सुरेश महावार, रमाकांत चंद्राकर, हेमंत नवरंगे, प्रकाश धीवर, हरिओम निषाद, देवेंद्र चंद्रकर, रामु वाजपाई, राजू शर्मा, शोभा यादव, आशा निषाद, संजय चंद्रवानी, ईश्वरी तारक, मुकेश साहू, दीनबंधु चंद्राकर,  बनवारीलाल महावार, सावंत साहू, नरेंद्र साहू, मनीराम, नारायण साहू, रोमसिंग पवार, रघुराम बंशी पटेल, नलनी कृद्त्त, अनुशुईया, खेमलता साहू, माहेश्वरी चंद्राकर, सुनीति साहू साहित हजारों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। देर शाम नवीन मंडी शेड में आयोजित शहनाज़ अख्तर के गाये भगवान शिव-राम पे आधारित भजनों की मस्ती में डूबे भक्त देर रात तक झूमते गाते रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news