धमतरी

तीसरे सावन सोमवारी रुद्राभिषेक में शामिल हुए विधायक
25-Jul-2023 3:27 PM
तीसरे सावन सोमवारी रुद्राभिषेक में शामिल हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25  जुलाई।
बोल बम सेवा समिति द्वारा सावन महोत्सव 2023 के तहत तीसरे सोमवार को भी सामूहिक रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। विधायक अजय चन्द्राकर सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कर अपने मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना की।

अजय फ़ाउंडेशन परिसर कुरुद में 24 जुलाई को त्रयंबकेश्वर से आये पंडित राहुल केंगे एवं उनकी टोली द्वारा पुरे विधि विधान से रुद्राभिषेक कराया गया। उपस्थित जनों ने पार्थिव शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से अपने परिवार कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा। 

आयोजन समिति प्रमुख भानु चंद्राकर ने बताया कि बोल बम सेवा समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से इस बार सावन के दो महीने रुद्राभिषेक सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसके तहत प्रत्येक सोमवार को शिवभक्तों द्वारा पार्थिव शिवलिंग मे सामूहिक रूद्राभिषेक किया जाता है। इस सोमवार को हुए सामूहिक रुद्राभिषेक में प्रतिभा-अजय चन्द्राकर, संगिता-सुभाष अग्रवाल, नीतु-रविकांत चन्द्राकर जजमान बने थे। 

इस मौके पर राहुल महावर, अनिल चन्द्राकर, सुनिल अग्रवाल, कुलेश्वर चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, मोहन अग्रवाल, त्रिलोकचंद जैन, नंद आमदे, सुनिल चन्द्राकर, भारत, कृष्णकांत साहु, रामनरायण शर्मा, भारत-भारती पंचायण, पूर्णिमा-रामस्वरूप साहू, पूजा-लोकेश साहू, आनंद यदु, नंदिनी साहु, ओमप्रकाश साहु, देव पटेल, यशवंत अग्रवाल, कमलेश रेड्डी, खेमराज सिन्हा, खिलेन्द्र चन्द्राकर, राधेश्याम साहु, संगीता सेन, भूमिका सिन्हा, भारती बैस, विधा शर्मा, चित्रलेखा टंडन, कमलेश, केशव चन्द्राकर, प्रवीण रेड्डी, भुखन सेन आदि शिवभक्त मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news