महासमुन्द

अमृत भारत स्टेशन योजना: 16 करोड़ की लागत से महासमुंद रेलवे स्टेशन में होंगे यात्री सुविधाओं के साथ विभिन्न कार्य
06-Aug-2023 10:16 PM
अमृत भारत स्टेशन योजना: 16 करोड़ की लागत से महासमुंद रेलवे स्टेशन में होंगे यात्री सुविधाओं के साथ विभिन्न कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 अगस्त। महासमुंद रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 16 करोड़ की लागत से यात्री सुविधाओं के साथ विभिन्न कार्य कराएं जाएंगे। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी आधारशिला रखी है। प्रधानमंत्री ने महासमुंद के साथ देशभर के 508 स्टेशनों का कायाकल्प करने विभिन्न कामों को गति दी है। महासमुंद रेलवे स्टेशन मेंं यात्री सुविधाओं में इजाफा करने की मांग काफी समय से की जा रही थी। आज 6 अगस्त को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 स्टेशनों के विकास के लिए स्कीम लांच की है।

मालूम हो कि भारतीय रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। यह योजना स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन तक पैसेंजर्स की पहुंच,आम आदमी को रेल्वे की बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेशनों पर स्टेशन वन प्रोडक्ट, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान के मुताबिक यहां स्टेशन की सूरत हाईटेक सुविधाएं देने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रही है।

इस योजना से संबलपुर डिवीजन में कुल 11 स्टेशनों की सूरत बदल जाएगी। इनमें से एक महासमुंद रेवले स्टेशन भी है।  महासमुंद रेल्वे ट्रेक दोहरीकरण, इलेक्ट्रिक लाईन, प्लेटफ ार्म का विस्तार के बाद से स्टेशन में कुछ यात्री सुविधाओं का विस्तार हुआ है। लेकिन जिला मुख्यालय स्टेशन होने के हिसाब से सुविधाएं काफी कम है। यहां सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई फ ाई,कियोस्क, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशन जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और उन्हें लागू करना शामिल है। इस तरह संबलपुर डिविजन के सभी 11 स्टेशनों में आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण जैसी योजनाएं भी शामिल हैं। अकेले महासमुंद में 15.90 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news