महासमुन्द

पंचायत सचिवों को 6 माह से वेतन भुगतान नहीं
21-May-2024 2:39 PM
पंचायत सचिवों को 6 माह से वेतन भुगतान नहीं

महासमुंद, 20 मई। महासमुंद जिले के 532 पंचायत सचिवों को आबंटन आने के बाद भी वेतन नहीं मिलने की ‘छत्तीसगढ़’ में खबर प्रकाशन के बाद मामला सामने आया है कि महासमुंद ही नहीं बल्कि प्रदेश के 120 नगर निकायों के कर्मचारियों को 2 से 6 माह तक का वेतन नहीं मिला है।

नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छग के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी व कोषाध्यक्ष संदीप चन्द्राकर ने विज्ञप्ति में बताया है कि छग के लगगभग 120 निकायों में 6 माह तक का वेतन भुगतान लंबित है। संगठन की तरफ  से सचिव नगरीय प्रशासन विकास विभाग रायपुर को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुये मांग की गयी है कि शीघ्र ही लंबित वेतन भुगतान हेतु राशि आबंटन की जाए।

इस संबंध में संघ के आव्हान पर नगरीय निकाय के स समस्त संगठनों की बैठक शनिवार को रायपुर में आयोजित की गयी थी। जिसमें स्वायतशासी महासंघ, अधिकारी, कर्मचारी कांग्रेस महासंघ भिलाई, लेखापाल संघ छग शामिल हुए थे।  बैठक में विस्तार से निकायों में 2 से 6 माह का वेतन नहीं मिलने संबंधी विषय पर चर्चा की गयी तथा निर्णय लिया गया कि आगामी 22 मई को 2024 को समस्त कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम से लंबित वेतन शीघ्र ही भुगतान किये जाने एवं नगरीय निकाय के प्रत्येक माह की 7 तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित किये जाने बाबत ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news