नारायणपुर

विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस, भाजपाइयों ने निकाली मौन रैली
14-Aug-2023 9:00 PM
विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस, भाजपाइयों ने निकाली मौन रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 14 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी जिला नारायणपुर ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर 14 अगस्त के दिन को विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस के रूप में याद करते हुए भाजपा कार्यालय से होकर नगर के मुख्य मार्गों तक मौन रैली निकाली। 

इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोनूराम कोर्राम ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता । नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप मे याद करते  हुए मौन रैली निकाली गयी।

इस मौन रैली में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, रतन दुबे,नारायण मरकाम,संजय नंदी, संदीप झा,मरण शील, अख्तर अली,संतोष सुराना, प्रताप मंडावी, गोपाल बघेल, सुदीप झा, जैकी कश्यप, पंकज जैन, सचिन जैन, अभिषेक बेनर्जी, प्रेमनाथ उसेंडी,प्रितेश जैन,हृदय वर्मा,निरपेन देवनाथ, अशोक कर्मकार, अनिल पटेल, अनिल साहू, महिला नेत्री रीता मंडल, केसर निषाद, प्रमिला प्रधान, पुष्पलता मांझी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news