धमतरी

पीएम मोदी ने बढ़ाया महिलाओं का मान-प्रेमलता
01-Sep-2023 2:48 PM
पीएम मोदी ने बढ़ाया महिलाओं का मान-प्रेमलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 सितंबर।
भाजपा जिला मंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि घरेलू गैस के दाम कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं का मान बढ़ाया। 

उन्होंने बताया की रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर पीएम मोदी ने सभी महिला बहनों को राखी का उपहार दे दिया। प्रधानमंत्री ने घरेलू एलपीजी पर 200 की कटौती की है वहीं 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन देने एलान भी किया है। रक्षाबंधन का यह उपहार महिलाओं के लिए खुशी लाएगी। 

पीएम मोदी लगातार महिला उत्थान के लिए कार्यरथ हैं। प्रेमलता नागवंशी ने इस उपहार के लिए पीएम का आभार जताया तथा प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना जैसे योजनाओं को सराहा और धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news