धमतरी

बहनों ने बांधी राखी, भाईयों ने दिया रक्षा का वचन
01-Sep-2023 7:55 PM
बहनों ने बांधी राखी, भाईयों ने दिया रक्षा का वचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 1 सितंबर। सिहावा नगरी अंचल में भाई -बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व दो दिनों तक धूमधाम से मनाया गया।

बुधवार को सुबह से लोग स्नान कर देवी देवताओं की पूजा अर्चना किए। इसके उपरांत बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर हर सुख-दु:ख में साथ निभाने का वचन भाइयों से लिया। राखी बांधने के बाद बहनों ने भाइयों को श्रीफल भेंट कर मिठाई खिलाई।

नगरी निवासी चेलेश्वरी साहू ने बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहन के असीम प्रेम व अटूट रिश्ते का प्रतीक है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाईयों के कलाई में राखी बांधकर उनके लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती है। वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं।

श्रीमती साहू ने कहा कि रक्षाबंधन पर संकल्प लेने की जरूरत है कि हम अपनी बहन- बेटियों को समाज में आगे बढ़ाएंगे और उनकी रक्षा करेंगे।

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शकुंतला सिन्हा, शोभना साहू, सरस्वती साहू एवं वंदना साहू ने अपने भाई किशन, लखन,  किशोर, शेखर, चिंटू को,  विमला ने अपने भाई भानूराम,  ओंकार, राकेश, गोपाल, रामकुमार को, चेलेश्वरी साहू ने अपने भाई जयंत साहू, गीतेंद्र साहू को, खेमलता सिन्हा,  वैशाली,  अंजू, सोनी, तृप्ति, टिकेश्वरी, रीमा, हिमांशी, मुक्ता, यशस्वी ने अपने भाई हरेन्द्र, कुमेन्द्र, भावेश,  द्रविन को, तवीशा ने अपने भाई वरुण को, पूनम, प्रियंका, साक्षी  एवं नंदिनी ने अपने भाई खेमचंद, पुलक, राजकमल को राखी बांधी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news