धमतरी

स्वच्छता शपथ, संस्कृत सप्ताह व राष्ट्रीय पोषण रैली का आयोजन
02-Sep-2023 6:30 PM
स्वच्छता शपथ, संस्कृत सप्ताह व राष्ट्रीय पोषण रैली का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 2 सितंबर। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने आसपास व विद्यालय परिसर को स्वच्छ व साफ रखने हेतु छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया। संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को विद्यालय में समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके प्रभारी शिक्षक रामशरण मिश्रा के द्वारा संस्कृत के महत्व, पुरातन इतिहास तथा आने वाले समय में किस प्रकार संस्कृत भाषा छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी होगा इस पर प्रकाश डाला गया।

प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके ने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ व विकसित मस्तिष्क होता है। हम स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। इस प्रकार संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत ग्राम भोथली में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।

एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने कहा कि हरी सब्जी खाना है- एनीमिया दूर भगाना है, हर घर पोषण त्यौहार -चलो अपनाए पोषण व्यवहार, सही पोषण- देश रोशन आदि नारा लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तेजेश्वरी वैष्णव, मोहिनी मानिकपुरी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी कार्यक्रमों में मंजूषा साहू, रेणुका ध्रुव, रेखा देहारी, स्वाती सोरी, दीप्ति शुक्ला, किशोरी कश्यप, विमला साहू, लखन्तीन, राकेश साहू, धनंजय सोनकर, एल एन साहू ,गोविंद सिन्हा एल एन शांडिल्य ,विनोद ध्रुव, डोमन ध्रुव, महेंद्र साहू तथा रासेयो स्वयंसेवक व स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने सभी कार्यक्रम में जोर-शोर से भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news