धमतरी

रत्नाबांधा में टीना शेड निर्माण का विधायक ने किया लोकार्पण
02-Sep-2023 6:34 PM
रत्नाबांधा में टीना शेड निर्माण का विधायक ने किया लोकार्पण

ग्रामीणों ने खुशी के पल में श्रीरामचरितमानस कथा का किया आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 2 सितंबर। रत्नाबांधा ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग धर्म स्थलीय मानस मंच के सामने टीना शेड निर्माण की स्वीकृति की मांग निरंतर ग्रामवासियों के द्वारा की जा रही थी, जिसको विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मांग को स्वीकार कर विधायक निधि से 8 लाख की राशि जारी किया।

टीना शेड निर्माण बनने के उपरांत विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में महाराज जी राजकुमार तिवारी के मंत्रोचार के साथ जनप्रतिनिधि व ग्रामवासियों की उपस्थिति में फीता काटकर लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सरपंच एवं ग्रामवासियों के द्वारा विधायक का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। टीना शेड निर्माण होने पर सरपंच उपसरपंच पंच व ग्रामवासियों के द्वारा इस खुशी के मौके पर श्री रामचरितमानस कथा का आयोजन किया गया, जय मां भद्रकाली बालिका मानस मंडली के द्वारा रामकथा का संगीतमय के साथ वाचन किया गया। स्वागत उद्बोधन में गांव के वरिष्ठ कीर्तन मीनपाल ले कहा कि शेड निर्माण की मांग को विधायक रंजना साहू ने सहर्ष स्वीकार कर स्वीकृति दी, सहृदय आभार, विधायक ने क्षेत्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हुए कार्य किए हैं और उसी का परिणाम है कि विधानसभा में उसे उत्कृष्ट विधायक के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया।

विधायक रंजना साहू ने समस्त ग्रामवासियों को शेड निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर, जनता का दिया आशीर्वाद ही मेरी धरोहर है, एक जनप्रतिनिधि के नाते सेवा का अवसर मुझे मिला, यह मेरा सौभाग्य है। जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू ने कहा कि जनता की मांग के अनुरूप कार्य करने वाली सबसे सक्रिय विधायक है रंजना साहू, जिन्होंने क्षेत्र में विकास को नए आयाम तक पहुंचाएं हैं।

कार्यक्रम का आभार रामभागवत मीनपाल पूर्व सरपंच व टीना शेड निर्माण की स्वीकृति के लिए शंकर लाल नेताम सरपंच ने धन्यवाद ज्ञापित किए। लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू, जोहान पाल, तेजनारायण मीनपाल, अमर नाथ साहू, जयंत सेन, गोवर्धन साहू, भरत लाल साहू, मनोज सेन, मोतीलाल कुभकार, मीना बाई साहू, दानेश्वरी सिन्हा, रामसिंग मांडवी, विनय पदमावर, भूमेश साहू, महेश नेताम, श्यामू नेताम, नारद मीनपाल, टेकेश्वर नेताम सहित ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news