धमतरी

धूमधाम से मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
03-Sep-2023 9:09 PM
धूमधाम से मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 सितंबर। नगर व्यवस्था समिति नगरी की बैठक अध्यक्ष नंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से कमर छठ, कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया ।

5 सितंबर को हलषष्ठी, कमरछठ व्रत एवं पूजा, 6 सितंबर दिन बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर झूला एवं 24 घंटे का रामधुनी का आयोजन होना है । संध्या 5.00 बजे से बजरंग चौक नगरी में दही लूट प्रतियोगिता एवं हंडीफोड़  स्पर्धा (महिला एवं पुरुष वर्ग) का आयोजन किया गया है। 7 सितंबर दिन गुरुवार को विसर्जन प्रात: 10.00 बजे से यादव समाज नगरी के द्वारा शोभा यात्रा भव्य झांकी के साथ किया जाना है। 7. 9.2023 को ही रात्रि 7.30 बजे सेकृष्ण लीला पर आधारित झांकी प्रतियोगिता का आयोजन राजा बड़ा नगरी में किया गया है । जिसमें प्रथम पुरस्कार5001 रुपये द्वितीय पुरस्कार 3001 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 2001 रुपये प्रदान किया जाएगा। 10 सितंबर दिन रविवार को एतवारी शांति हवन पुजन हनुमान मंदिर महावीर पारा पुरानी बस्ती नगरी में संपन्न होना है।

उपरोक्त सभी कार्यक्रम में नगरवासियों  को अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील अध्यक्ष नंद यादव ने की है। बैठक में सचिव प्रदीप जैन बंटी, उपाध्यक्ष बृजलाल सार्वा, होरी लाल पटेल सहसचिव, दिनदयाल शरपा, सुरेश साहू, नरेन्द्र नाग, हरिश सार्वा, उत्तम गौर, सेमंत पटेल, सत्यम सोप, योगेन्द्र गौर, परशादी राम चंद्रेवशी, नोहर साहू, रामरतन साहू, रवेन्द्र साहू, मुलेश साह,ू तुला राम गौर सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news