नारायणपुर

सीधी भर्ती में बाहरी लोगों का चयन
25-Sep-2023 9:16 PM
सीधी भर्ती में बाहरी  लोगों का चयन

युवाओं में नाराजगी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 25 सितंबर। जिले में शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर हुई सीधी भर्ती में झारखंड की एक महिला अभ्यर्थी के चयन से स्थानीय युवाओं में नाराजगी देखने को मिली। 

अबूझमाड़ ओरछा विकासखंड के एक विद्यालय में बिनीता खलखो का नाम नियुक्ति सूची में क्रमांक- 61  पर दर्ज है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस नियुक्ति सहित सभी विभागों में हो रही सीधी भर्ती में स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देते हुए बाहरी लोगों की नियुक्ति निरस्त करने की मांग को लेकर नारायणपुर जिले के युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है और आज कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आने वाले समय में हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो शासन प्रशासन के खिलाप उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जैकी कश्यप,नरेंद्र नाग,मनीष राठौर, सुकमन कचलाम, रामलाल दुग्गा,तेज प्रकाश अंगीरा, राकेश उसेंडी, सुकमन कचलाम,किशोर आर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news