नारायणपुर

आश्रम शाला एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण
26-Sep-2023 8:04 PM
आश्रम शाला एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 26 सितंबर। जिले में मुख्यमंत्री के द्वारा नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। इसी परिपेक्ष में रविवार को सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, मंडल संयोजक वासुदेव भारद्वाज विकासखण्ड ओरछा, सब इंजीनियर लक्ष्मण कश्यप द्वारा कन्या आश्रम कालेबेड़ा, परलनार, गुमरका तथा धनोरा में नवनिर्मित भवनों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

सहायक आयुक्त ने निरीक्षण करते हुए हुए ठेकेदारों को प्राक्कलन अनुसार लंबित कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कर आवश्यक साफ-सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं में आवश्यक नैतिक शिक्षा, सदाचरण, बौद्धिक विकास के उपाय, देश व समाज में छात्र-छात्राओं के महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए प्रेरित किया। सहायक आयुक्त ने अधीक्षकों एवं कर्मचारियों को छात्रावासों में गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन एवं नाश्ता प्रदाय करने तथा साफ सफाई, स्वास्थ्य तथा मौसमी बीमारी से बचने के उपाय अपनाने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news