नारायणपुर

एनएसयूआई का भरोसे का सम्मेलन-छात्र सम्मेलन
27-Sep-2023 6:55 PM
एनएसयूआई का भरोसे का सम्मेलन-छात्र सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 27 सितम्बर। एनएसयूआई नारायणपुर द्वारा परिसर ग्राउंड आडीटोरियम में क्षेत्र के छात्रों और युवाओं को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के किए गए छात्र हितैषी कार्यों और योजनाओं के बारे में बताने व एनएसयूआई की कार्यशैली से छात्रों को अवगत कराने के उद्देश्य से भरोसे का सम्मेलन-छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस छात्र सम्मेलन कार्यक्रम में जिले के सभी अंचलों से सैकड़ो की संख्या में छात्र पहुंचे और भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की योजनाओं से अवगत हुए..! कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत के साथ किया गया ततपश्चात अतिथियों के द्वारा छात्रों को कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी और छात्र हितैषी योजनाओं से अवगत कराया और एनएसयूआई की कार्यशैली और संगठन के महत्व को बताया। इसके उपरान्त छात्रों के मनोरंजन और उनकी बैद्धिक क्षमता को जांचने क्वीज प्रतियोगिता का भी रखी गई जिसमें विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला  ने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य है और इन्हें एक उत्तम दिशा देने के लिए भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार लगातार प्रयास कर रही है और योजनाओं के माध्यम से शिक्षा के स्तर को उठाने का काम कर रही है , प्रदेश भर में खुले सैकड़ो आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल इसके उदाहरण है, देश में छात्रों को जब भी कोई परेशानी हुई है एनएसयूआई ने हमेशा छात्र हित में अपनी आवाज़ बुलंद की है और छात्रों के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करता है।।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय सलाम , जय वट्टी एव उमेश कर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों और युवाओं को सरकार की योजनाओं से रूबरू करा कर उन्हे योजनाओं का लाभ पहुंचाने का है, भूपेश बघेल जी के द्वारा लगातार छात्र और युवाओं के हित के लिए कार्य किया जा रहा है जिसे लोगों तक पहुंचाने के लिए एनएसयूआई द्वारा ये एक सार्थक प्रयास किया गया है साथ ही एनएसयूआई की गतिविधियो और कार्यशैलियों से छात्रों को रुबरु करा कर उन्हें अपने साथ जोडने का प्रयास किया गया।

इस समारोह में अतिथि के रुप में छेत्र के विधायक चंदन कश्यप जी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनु नेताम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडी वद्दे नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल व युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित भद्र, एनएसयूआई प्रदेश सचिव जय वट्टी, उमेश कर्मा, सुक्कू सलाम, विस्सू पात्र, खिलेंद्र सोरी, रामसू, ताहिर खान, राम उसेंडी, ईश्वर,जनक, राहुल, पिंकू, नमन, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news