गरियाबंद

सब्जी खेती करने वाले सौ किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद का वितरण
29-Sep-2023 3:33 PM
सब्जी खेती करने वाले सौ किसानों  को वर्मी कम्पोस्ट खाद का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 सितम्बर।
किसानों को पोषण सब्जी खेती के लिए जैविक खाद का उपयोग अधिक से अधिक करें और जैविक विधि से उत्पादित सब्जी का उपयोग सब्जी के रूप में करें जिससे स्वास्थ्य एवं मिट्टी का पोषक तत्व बना रहे जिसके लिए उद्यानकी विभाग व प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा द्वारा नहरगांव के सब्जी खेती करने वाले 100 किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद   वितरण किया गया। 

जिला गरियाबंद के सहायक संचालक कमलेश देवांगन के दिशा निर्देश एवं प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर के परियोजना समन्वयक भारतभूषण ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्राम नहरगांव पंचायत भवन में सब्जी खेती करने वाले किसानों को सरपंच चित्ररेखा पिकेश्वर निषाद एवं प्रयोग समाजसेवी संस्था के जिला समन्वयक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद का वितरण किसानों को किया गया।

इस दौरान  सरपंच चित्ररेखा पिकेश्वर निषाद ने कहा कि उद्यानकी विभाग और प्रयोग संस्था के सहयोग से यहां के किसानों को पोषण सब्जी खेती के लिए जैविक खाद का उपयोग अधिक से अधिक करें और जैविक विधि से उत्पादित सब्जी का उपयोग सब्जी के रूप में करें ताकि हमारे स्वास्थ्य ठीक रहे और मिट्टी का स्वास्थ्य ही बना रहे राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि प्रयोग संस्था गरियाबंद जिला के मैनपुर एवं गरियाबंद ब्लॉक के 27 ग्राम पंचायत में परियोजना संचालित है, जिसके तहत शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से किसानों को जोडक़र अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना इसके लिए संस्था सेतु का काम करता है। जैविक कृषि को अपने व्यवहार में लाएं ताकि टिकाऊ खेती किया जा सके इसके अलावा कृषि के साथ सब्जीखेती, फलखेती, पशुपालन, मछली पालन तथा अन्य कार्य करें ताकि भूमि का समुचित उपयोग हो सके और किसान की आय में वृद्धि हो सके किसान समृद्ध बन सके इसके लिए किसानों को अधिक से अधिक जैविक खेती करने के लिए आवाहन किया गया उद्यायनिकी विभाग के गोपेश्वर साहू सहित किसान  मौजूद  रहे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news