गरियाबंद

राजकीय सम्मान के साथ शहीद राजेश का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
01-Oct-2023 2:36 PM
राजकीय सम्मान के साथ शहीद राजेश का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दिया गार्ड ऑफ ऑनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अक्टूबर।
झारखंड में सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट में शहीद गरियाबंद जिले के वीर सपूत राजेश ध्रुव का शनिवार को गृह ग्राम रवेली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

ज्ञात हो कि जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम रवेली के रहने वाले राजेश ध्रुव, गुरुवार को झारखंड के टोंटो थाना अन्तर्गत तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरु गांव के बीच जंगल क्षेत्र में हुए एक आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे। वे सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन 209 में आरक्षक थे। 

शनिवार दोपहर ही उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम रवेली पहुंचा। निज निवास में परिजनों और ग्रामीणों के दर्शन के बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। पुलिस, सीआरपीएफ और जिला प्रशासन के अफसरों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें कंधा दिया। वहीं राजेश के भतीजे ने उन्हें मुखाग्नि दी।

इधर, इसके पहले शनिवार सुबह से ग्राम रवेली में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जैसे ही राजेश का पार्थिव शरीर ग्राम पहुंचा, अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब दौड़ आया। इस दौरान पूरा माहौल ग़मगीन रहा। वीर सपूत राजेश के परिजनों और उसकी बिलखती माँ के आंसुओं को देख कर उपस्थित जन समूह की आँखें भी भीग आई। इस दौरान लोगों ने राजेश ध्रुव अमर रहे, भारत माता की जय, जय हिन्द के गगनचुम्भी नारे भी लगाये। 

इसके पहले गरियाबंद पहुते ही शहीद जवान राजेश ध्रुव को जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई। पांडुका, गरियाबंद के अलावा विकासखंड मुख्यालय छुरा में भी बड़ी संख्या में लोग शहीद जवान के पार्थिव शरीर के दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने एकजुट हुए थे। 

जानकारी के मुताबिक़ शनिवार सुबह कऱीब 9 बजे विशेष विमान से शाहिद राजेश ध्रुव का पार्थिव शरीर रायपुर पहुँचा। जहां से एसडीएम भूपेन्द्र साहू, डीआईजी सीआरपीएफ़ एवं जि़ला पुलिस बल की अगुवाई में उन्हें सडक़ मार्ग से रायपुर एयरपोर्ट से गृह ग्राम रवेली के लाया गया। क़ाफि़ले में पुलिस और सीआरपीएफ़ के जवान भी मौजूद रहे। पार्थिव शरीर को साजसज्जा के साथ अलग से ट्रक में रखा गया था। जगह जगह लोगों ने ट्रक पर पुष्पवर्षा भी की।

इस अवसर पर शहीद जवान राजेश की शहादत को नमन करने ग्राम रवेली सहित जिलेभर के जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन के आला अफ़सर के अलावा बड़ी संख्या में लोग स्वत: ही शहीद जवान को अंतिम गृहग्राम रवेली पहुँचे थे।

इस अवसर पर एसपी अमित तुकाराम कांबले, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, जनपद अध्यक्ष टोकेश्वरी माँझी नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्रकार भरत  दीवान पन्नालाल ध्रुव, टीकम साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रिंकु सचदेव, सोनू दीक्षित सहित  बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news