नारायणपुर

कन्या महाविद्यालय भवन की मांग, एनएसयूआई ने घेरा पीडब्ल्यूडी कार्यालय
04-Oct-2023 9:34 PM
कन्या महाविद्यालय भवन की मांग, एनएसयूआई ने घेरा पीडब्ल्यूडी कार्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 4 अक्टूबर।
आज कन्या महाविद्यालय परिसर की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय घेरा। 

ज्ञात हो कि 3 साल पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कन्या महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी, जिसके पश्चात जिले में महाविद्यालय खोला गया और भवन निर्माण के लिए पैसा जारी कर दिया गया। उसके बाद भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया, पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी उसे कॉलेज को नहीं सौंप रहे हैं, जिसके चलते पुराने आत्मानंद महाविद्यालय में दो पाली में कक्षा संचालित करना पड़ रहा है। छात्राएं 15-25 किलोमीटर की दूरी से आना-जाना करती हैं, जिसके चलते उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है।

एनएसयूआई के कार्यकर्ता बहुत समय से इसकी मांग कलेक्टर से मिल कर रहे थे, उसके बाद भी कोई रास्ता नहीं निकला तो आज जिला मुख्यालय के पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव छात्र-छात्राओं के साथ 2 घण्टे तक कर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विजय सलाम ने बताया कि भूपेश बघेल जी ने हमारी बहनों के सम्मान में कन्या महाविद्यालय भवन बनाकर उनका मान बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी अधिकारी सोए हुए हैं, जिसके चलते छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आज एनएसयूआई के अध्यक्ष विजय सलाम के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव किया गया

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री ईशांत जैन ने बताया कि जब एनएसयूआई वर्तमान में अपनी सरकार को घेरने में मजबूर हैं तो आप समझ सकते हैं कि सरकार के सारे विकास के दावे खोखले हैं एवं छात्रों की इस लड़ाई में विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्रों के हित के लिए लड़ाई लड़ता रहा है एवं छात्र हित विद्यार्थी परिषद के लिए सर्वोपरि है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news