गरियाबंद

पट्टा नहीं मिलने से नाराज वार्डवासी पहुंचे विधायक कार्यालय
07-Oct-2023 2:35 PM
पट्टा नहीं मिलने से नाराज वार्डवासी  पहुंचे विधायक कार्यालय

 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की ले चुके निर्णय 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर।
भू स्वामी हक या पट्टा नहीं मिलने से नाराज नवापारा नगर के वार्ड क्र. 16 एवं 17 के लोग शुक्रवार को विधायक कार्यालय पहुंचे। यहां विधायक धनेंद्र साहू को पट्टा देने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा है। वार्डवासियों का कहना है कि हम लगभग 207 परिवार 45 वर्षों से रह रहे, लेकिन हमें अभी तक भू-स्वामी हक या पट्टा नहीं मिला है। हमें पट्टा प्रदान किया जाए। शुक्रवार को आवेदन सौंपने वालों में राजिम बाई साहू, रमेश कंसारी, जनक साहू, चरण साहू, रामेश्वर देवांगन, गंगू यादव ने बताया कि पिछले नगरीय निकाय चुनाव के समय वर्तमान नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी जो की इसी वार्ड के पार्षद भी है। 

उन्होंने कहा था मुझे वोट दो यदि हमारी सरकार आती है तो आप सभी को पट्टा दिलाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया हम विधायक से बात करने आए थे परंतु विधायक ने हमसे बात न कर नगर पालिका अध्यक्ष को आगे कर दिया जिससे हमें बहुत निराशा हुई।

ट्रस्ट की है जमीन

नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी का कहना है कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। न ही कोई वादा किया था। मैंने एक सार्थक प्रयास की बात कही थी।

उन्होंने बताया कि यह जमीन एक ट्रस्ट की है। उस पर पट्टा प्रदान किया जाना संभव नहीं है, लेकिन वार्डवासियों की मांग को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बात कर समस्याओं के निराकरण हेतु उचित पहल किया जाएगा। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, महामंत्री राजा चावला, रामरतन निषाद, एल्डरमेन रामा यादव, फागु राम देवांगन सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news