नारायणपुर

नारायणपुर से ओरछा जाने वाली जर्जर सडक़ को लेकर भाजपा ने किया चक्काजाम
07-Oct-2023 3:10 PM
नारायणपुर से ओरछा जाने वाली जर्जर सडक़ को लेकर भाजपा ने किया चक्काजाम

पूर्व मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाई व ग्रामवासी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 7 अक्टूबर।
नारायणपुर से ओरछा तक जाने वाली जर्जर सडक़ को लेकर भाजपा के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकत्र्ताओं ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में ग्राम धौड़ाई में चक्का जाम कर  राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। 

इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन पांच सालों में कुछ किया तो  सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने दिल्ली दरबार में हाजरी लगाने व एटीएम बनने का काम किया। इनको नारायणपुर सहित छतीसगढ़ के विकास से व लोगों की जान माल से कोई लेना देना नहीं है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण ये नारायणपुर से ओरछा तक जाने वाली सडक़ की दुर्दशा अपनी कहानी बता रही है, यहां आयरन खदान भी है। इसके बावजूद इस क्षेत्र में विकास की बात बेमानी है। 

उन्होंने कहा, क्षेत्र की सडक़े अत्यंत जर्जर हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों में चलना जान हथेली में लेने के जैसा है। इससे यातायात बाधित हो रही है। लोगों की जीवन शैली भी प्रभावित हो रही है। सडक़ों में सडक़ को खोजना नामुमकिन हो गया है। नारायणपुर -ओरछा सडक़ पूरी तरह से टूट चुकी है। सडक़ों पर चार-पांच फिट गहरा गड्ढे बन गए है। आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। ग्रामीण जान हथेली में लेकर सडक़ों पर मजबूर होकर चल रहे हैं। गड्ढों की वजह से लगातार सडक़ों पर हादसे हो रहे हैं। गाडिय़ां फस रही है। सडक़ खुद अपना अस्तित्व तलाश रही है। इस तरह सडक़ पर सडक़ ढूंढ पाना मुश्किल हो चुका है।

श्री कश्यप ने कहा नारायणपुर की जनता भूपेश सरकार से पूछती है प्रियंका वाड्रा के लिए गुलाब का फूल और जिलेवासियों को धूल। आगे कश्यप ने कहा कांग्रेस सरकार की घोषणा के बावजूद पैसा नहीं अब भाजयुमो घोषणा पूरी करने के लिए जनता के बीच भीख माँगने जाएगी। वहीं आगे केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस सरकार ने ओरछा, छोटेडोंगर,धौड़ाई सहित जिले की अन्य ग्रामों को मूलभूत सुविधाओं से दूर रखने का काम किया, अब आने वाले 2023 के चुनाव मे इस भ्रष्ट व लबरी सरकार की बिदाई जनता अपना मताधिकार कर अवश्य करेगी। 

सभा का सफल संचालन व आभार भाजपा जिलाउपाध्यक्ष व विधानसभा संयोजक रतन दुबे ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, नारायण मरकाम, सोनू कोर्राम, संजय नंदी, संतनाथ उसेंडी, प्रताप मंडावी, संतोष सुराना, संध्या पवार, मनिराम मानिकपुरी, गजानंद बेलसरिया, मोहन साहू, मरण शील, सुदीप झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन, विरेश मिश्रा, रजमन कोर्राम, शांतु दुग्गा, रामप्रसाद कुमेटी, अख्तर अली सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता व ग्रामवासी  मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news