नारायणपुर

अंतर-महाविद्यालयीन खेल स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
08-Oct-2023 8:49 PM
अंतर-महाविद्यालयीन खेल स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

नारायणपुर कृषि महाविद्यालय को मिला बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 8 अक्टूबर। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर में चल रहे अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा लिया। बुधवार को स्पर्धा का उद्घाटन नारायणपुर ऑडिटोरियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में दक्षिण जोन में आने वाले छ: महाविद्यालयों ने भाग लिया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ. रत्ना नशीने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर ने की। आयोजक सचिव डॉ. अनिल दिव्य सहायक प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर थे। मंच संचालन वॉलिंटियर कीर्ति साहू एवं अंगद सिंह बग्गा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से प्राविण्य खिलाडिय़ों को सर्टिफिकेट, मेडल्स एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर को ओवर ऑल विजेता के खिताब से नवाजा गया।

ओवर ऑल विनर के उप -विजेता का खिताब रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर को दिया गया। बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर ने अपने नाम किया।

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर महिला वर्ग के कबड्डी मैच में प्रथम एवं महिला वर्ग के मैच में वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान अपना परचम लहराया। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कुरूद कबड्डी पुरुष वर्ग में प्रथम रही। शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर पुरुष एवं महिला वर्ग के मैच में क्रमश: खो-खो, वॉलीबॉल के मैच में प्रथम एवं कबड्डी में द्वितीय स्थान पर रही। रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर महिला वर्ग के मैच खो-खो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 बैडमिंटन पुरुष वर्ग एकल में देवरथ दुग्गा कृषि महाविद्यालय दंतेवाड़ा से, द्वितीय स्थान पर अंकित पांडे, शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर एवं बैडमिंटन पुरुष वर्ग युगल में प्रथम स्थान पर आदित्य शर्मा व देवव्रत दुग्गा रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से एवं आदित्य पांडे व भागेश्वर मांडवी शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से द्वितीय स्थान पर रहे।

बैडमिंटन महिला वर्ग एकल से रितिका पटेल शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से, द्वितीय स्थान पर प्रीति कश्यप रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से रहे।  बैडमिंटन महिला वर्ग युगल में राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से प्रीति कश्यप और खुशबू ठाकुर प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर संगीता मांडवी और मंजू नेताम माहामाया कृषि महाविद्यालय धमतरी से रहे।

टेबल टेनिस पुरुष वर्ग एकल में सुभ्रांशु देहूरी, शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से, द्वितीय स्थान पर राज विश्वास, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर एवं टेबल टेनिस पुरुष वर्ग युगल में सूरज विश्वास और ललित कुमार रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से द्वितीय स्थान पर रहे।

टेबल टेनिस महिला वर्ग एकल में खुशबू सिंह शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से तथा द्वितीय स्थान पर ममता पटेल रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से रहे, वही टेबल टेनिस महिला वर्ग युगल में खुशबू सिंह और रितिका पटेल शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से तथा द्वितीय स्थान पर प्रीति कश्यप और ममता पटेल रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से रहे।

        इसी प्रकार एथलेटिक्स खेलों में 100 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग से इंद्रजीत सहारे रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर, प्रथम एवं सतीश टांडीया शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर द्वितीय स्थान पर रहे, महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम एवं द्वितीय स्थान रिमन मंडावी एवं  सतिमा, शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से अपने जीत का परचम लहराया।

200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में सतीश टांडीया शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर, द्वितीय स्थान पर गुलशन ठाकुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कुरूद रहा। महिला वर्ग 200 मीटर दौड़ में गरिमा वर्मा शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से, द्वितीय स्थान पर चंद्रिका जुर्री रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से रहे। 400 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग से इंद्रजीत सहारे रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर, द्वितीय स्थान पर रामलाल जुर्री शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से, महिला वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर चंद्रिका जुर्री रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से, द्वितीय स्थान पर सोनामणी कश्यप कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर से रहे।

 800 मीटर पुरुष वर्ग में रामलाल जुर्री शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से, द्वितीय स्थान पर परमेश्वर रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से रहे।

महिला वर्ग 800 मीटर दौड़ में सुमति मंडावी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर से पहले स्थान पर, रिमन मंडावी शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से रहे। 1500 मीटर पुरुष वर्ग से इंद्रजीत सहारे रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से, द्वितीय स्थान पर धर्मेंद्र कुमार शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से रहे। महिला वर्ग में सुमति मंडावी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर से पहले स्थान पर, तारणी कुंजाम रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से रहे।

4म100 मीटर रिले रेस में पुरुष एवं महिला वर्ग से शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर के टीम ने प्रथम एवं  4म400 मीटर रिले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर की टीम ने 4म100 मीटर रिले रेस में द्वितीय स्थान एवं 4म400 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक पुरुष वर्ग में मुकेश कश्यप कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर से प्रथम एवं सतीश शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रमिका यादव प्रथम शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर एवं तारणी कुंजाम रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तवा फेंक में तामेश नाग प्रथम एवं एकांश कृषि महाविद्यालय दंतेवाड़ा से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रमिका यादव शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से  प्रथम एवं प्रभा ध्रुव रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से द्वितीय स्थान पर रहे।

भाला फेंक में प्रथम स्थान पर अनिल सलाम कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर से एवं द्वितीय स्थान पर प्रभात कुमार ठाकुर शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से रहे, महिला वर्ग से प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर प्रमीका यादव एवं दुर्गा नेताम शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से रहे। लंबी कूद में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर क्रमश: अरुण कुमार व सतीमा, शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से, पुरुष वर्ग में मिथुन कृषि महाविद्यालय कुरूद से तथा महिला वर्ग में तारणी कुंजाम राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से द्वितीय स्थान रहे।

 ऊंची कूद में भागेश्वर शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से प्रथम स्थान, जितेंद्र, रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में चंद्रिका जुर्री रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से, सुमति मंडावी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग ट्रिपल जंप में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर प्रभात ठाकुर एवं अरुण कुमार रहे, महिला वर्ग में गरिमा वर्मा शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से एवं चंचल, रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण 6 अक्टूबर ऑडिटोरियम रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी कृष्णमृत्तानंद जी महाराज, प्राचार्य रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, नारायणपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ.संजय नैय्यर जनसंपर्क अधिकारी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ. रामा मोहन सावु वैज्ञानिक, सस्य विज्ञान विभाग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं  डॉ. राम कुमार ठाकुर, खेल अधिकारी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर उपस्थित थे।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ. रत्ना नशीने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर द्वारा किया गया। आयोजक सचिव डॉ. अनिल दिव्य सहायक प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर थे। मंच संचालन वॉलिंटियर कीर्ति साहू एवं अंगद सिंह बग्गा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से प्राविण्य खिलाडिय़ों को सर्टिफिकेट, मेडल्स एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर को ओवर ऑल विजेता के खिताब से नवाजा गया।

ओवर ऑल विनर के उप -विजेता का खिताब रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर को दिया गया। बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर ने अपने नाम किया। सभी कॉलेज के टीम प्रबंधकों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया, साथ ही सभी स्वयं सेवकों, स्वास्थ्य कर्मचारीयों को सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news