गरियाबंद

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर सिंधी समाज ने किया थाने का घेराव, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
09-Oct-2023 4:05 PM
आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर सिंधी समाज ने किया थाने का घेराव, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 अक्टूबर।
नवापारा में सोशल मीडिया में एक युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर नाराज सिंधी समाज के लोग नवापारा थाना पहुंचे। समाज के लोगों ने उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर थाने का घेराव कर दिया। 

जानकारी के अनुसार नवापारा के रहने वाले युवक हर्षित जैन ने सोशल मीडिया में सिंधी समाज की युवतियों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की। इस पोस्ट को लेकर नाराज सिंधी समाज के लोगों ने नवापारा थाना पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया। समाज के लोगों का कहना है कि आरोपी के युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। 

इस दौरान श्री पुज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी, धनराज मध्यानी, समाज के टीकम साधवानी, अशोक नागवानी, सुरेश जगवानी, आकाश मखीजा, भरत नागवानी, आलोक अठवानी, अतुल सुंदरानी, राकेश जगवानी, सुंदर पंजवानी, अंकित मेघवानी, लविश पंजवानी, मयूर पंजवानी, ईश्वर जगवानी, मूलचंद नरवानी, बृजलाल सेवानी, गोंविदराम, लालचंद मेघवानी, आलोक राजपूत सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि 4 दिन पहले सिंधी समाज ने थाने में शिकायत की थी कि युवक हर्षित ने समाज की लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी की थी। मामले के लिखित शिकायत के बाद भी युवक ने दोबारा टिप्पणी कर दी। वहीं पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिस पर नाराज सिंधी समाज के लोग रविवार को नवापारा थाने का घेराव किया और टीआई पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए है। पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अनिल जगवानी का कहना है कि समाज के युवतियों के विरुद्ध की गई टिप्पणी से सिंधी समाज नाराज है। इस तरह के कृत्य बरदास्त नहीं किया जाएगा। युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी हर्षित जैन के विरूद्ध धारा 153ए के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news