गरियाबंद

जाति जनगणना बढ़ाएगा देशवासियों के मध्य भेदभाव- चंदूलाल
11-Oct-2023 3:06 PM
जाति जनगणना बढ़ाएगा देशवासियों के मध्य भेदभाव- चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 अक्टूबर।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा पिछले दिनों कांकेर में आयोजित एक सभा में दिए गए वक्तव्य कि छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस सरकार आने पर जाति जनगणना कराई जाएगी पर प्रतिक्रिया देते हुए महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि कांग्रेस की यह सोच, देशवासियों के मध्य भेदभाव को बढ़ाना है, जो कि अत्यंत घातक है। 

श्री साहू ने जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने जिस प्रकार जातिगत राजनीति की है उसका खामियाजा दोनों राज्य के लोग भुगतते आए हैं और यही वजह है कि दोनों राज्य ऐतिहासिक और बड़े होने के बावजूद विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ गए। उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के आने के बाद स्थिति सुधर रही है, जबकि बिहार में अभी भी जातिगत राजनीति के चलते लोगों के मध्य भेदभाव और अविश्वास की भावना कायम है। 

श्री साहू ने कहा कि केवल चुनाव में जीत के लिए प्रियंका गांधी (कांग्रेस) छत्तीसगढ़ में भी जातिगत जनगणना का जहर छत्तीसगढ़वासियों के बीच बो रही है। अगर जहर का यह पौधा भोले-भाले छत्तीसगढ़वासियों में पनप गया, तो बिहार और उत्तर प्रदेश (पूर्व की तरह) की तरह छत्तीसगढ़ का भी विनाश हो जाएगा, जो कि भारतीय जनता पार्टी कभी होने नहीं देगी । 
श्री साहू ने अंत में कहा कि गांधी परिवार, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों की जातिगत जनगणना संबंधी नकारात्मक विचारधारा से उलट भाजपा की सकारात्मक विचारधारा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए सबसे बड़ी जाति गरीबी है और गरीबों का उत्थान व विकास करना उनकी (केंद्र सरकार) प्राथमिकता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news