गरियाबंद

पूर्व पालिका अध्यक्ष गोयल ने केंद्रीय रेल मंत्री को बताई समस्याएं
11-Oct-2023 3:07 PM
पूर्व पालिका अध्यक्ष गोयल ने केंद्रीय रेल मंत्री को बताई समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 अक्टूबर।
पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल ने रविवार को भोपाल में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर नवापारा में रेलवे के निर्माणाधीन राजिम रैकयार्ड के अंतर्गत नवापारा नगरवासियों के हित से जुड़ी 3 और अभनपुर नगरवासियों के हित से जुड़ी 1 समस्या पर आधारित ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने मांग की कि राजिम रैक यार्ड के साथ ही गुड्स शेड (रैक प्वाइंट) की स्वीकृति की जाए, जिससे एफसीआई और वेयरहाउस के साथ स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिल सके। निर्माणाधीन रैक यार्ड के एक ओर गोबरा नवापारा का सदर रोड अत्यंत महत्वपूर्ण व्यावसायिक क्षेत्र है, जबकि दूसरी ओर गोबरा नवापारा का वार्ड 3 और 4 स्थित होने के साथ-साथ राजिम रोड है, जहां से चंपारण और राजिम के ग्रामीण सदर रोड में खरीददारी करने आते हैं। रैक यार्ड बनने से काफी दिक्कत होगी। लिहाजा जनहित के मद्देनजर पुराने रेलवे स्टेशन के समीप (श्याम जी राइस मिल के सामने) ओवरब्रिज बनवाएं। वहीं रैक यार्ड निर्माण क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 5 इंदिरा मार्केट में वर्षों से रह रहे परिवारों को रेलवे ने 6 अक्टूबर को नोटिस जारी कर 15 दिवस के भीतर कब्जा हटाने कहा है। इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जाए। अभनपुर में निर्माणाधीन अंडरब्रिज पर रोक लगाई जाए। गोयल ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने तत्काल छत्तीसगढ़ रेलवे के उच्च अधिकारी से बात कर उक्त चारों ही बिंदुओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने पहल करने कहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news