गरियाबंद

बैंकों को चुनाव के दौरान हाई ट्रांजेक्शन पर नजर रखने के निर्देश
14-Oct-2023 3:02 PM
बैंकों को चुनाव के दौरान हाई ट्रांजेक्शन पर नजर रखने के निर्देश

 एडीएम ने बैंकिंग अफसरों की ली बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 अक्टूबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देश पर कलेक्टर सभाकक्ष में अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने जिले के सभी बैंक नोडल अधिकारी, शाखा प्रबंधकों की बैठक ली। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि बैंक खाते में हाई ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जाए। पचास हजार से अधिक कैश जिले में कोई ले जा रहे है उनके पास उचित दस्तावेज रखना अनिवार्य है एवं कोई भी बैंक शाखा किसी ब्रांच से कैश लाना ले जाना करते है तो सी-विजिल पोर्टल में पहले अपडेट करके क्यूआर डाउनलोड कर उक्त वाहन में रखेंगे।

उक्त बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मोहम्मद मोफिज़ , बैंक नोडल अधिकारी व शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में कहा गया कि एमसीसी के दौरान मनी ट्रांसफर के दौरान वाहन को क्यूआर कोड के साथ एक पहचान संख्या चिपकानी होगी। ताकि स्थैतिक निगरानी टीम/उडऩ दस्ता टीम बैंकों/वित्तीय संस्थानों से आए इन पैसों को पहचान सके। इसलिए सभी बैंकों का लॉगिन बनाएं ताकि वे वाहन के लिए क्यूआर कोड उत्पन्न कर सकें और हम उन वाहनों की पहचान कर सकें। बैठक में कोई भी बैंक खाते में हाई ट्रांजेक्शन राशि निकासी व जमा होते हैं तो प्रत्येक दिन अग्रणी बैंक गरियाबंद को जानकारी भेजने के निर्देश दिये। जिले में कोई पचास हजार से अधिक कैश राशि रखते है उन्हे उचित दस्तावेज दिखाना होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news