गरियाबंद

जेपी नारायण की 120वीं जयंती मनाई गई
14-Oct-2023 3:42 PM
जेपी नारायण की 120वीं जयंती मनाई गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 अक्टूबर।
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि लोकनायक के नाम से प्रसिद्ध जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी जी को 70 के दशक में विपक्ष के विरुद्ध का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। जेपी जी ने ऐतिहासिक बिहार आंदोलन का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करते हुए पूर्ण व्यवस्था में परिवर्तन हेतु संपूर्ण क्रांति का नारा दिया। जेपी के आंदोलन से प्रभावित होकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में नवनिर्माण आंदोलन में अपनी प्रभावी भूमिका निभाई।

श्री साहू ने आगे कहा कि जेपी जी के जीवन की विशेषताएं और उनके व्यक्तित्व के आदर्श कुछ विलक्षण और अद्भुत हैं, जिनके कारण से वे भारतीय राजनीति के नायकों में अलग स्थान रखते हैं। उनमें सत्ता की लिप्सा नहीं थी, मोह नहीं था, वे खुद को सत्ता से दूर रखकर देशहित में सहमति की तलाश करते रहे और यही एक देशभक्त की त्रासदी भी रही थी। वे कुशल राजनीतिज्ञ भले ही न हो किन्तु राजनीति की उन्नत दिशाओं के पक्षधर थे, प्रेरणास्रोत थे। 

वे देश की राजनीति की भावी दिशाओं को बड़ी गहराई से महसूस करते थे। यही कारण है कि राजनीति में शुचिता एवं पवित्रता की निरंतर वकालत करते रहे। 
इस अवसर पर श्री साहू के साथ अभनपुर भाजपा विधायक प्रत्याशी इन्द्र कुमार साहू, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, नत्थू साहू, कुंदन बघेल, सूरज साहू, विष्णु साहू, सुधीर रजक, ईश्वरी देवांगन आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news