नारायणपुर

70 बरस से मात्र कांग्रेस ने वादा ही किया और बीजेपी ने विकास - मनसुख मांडविया
20-Oct-2023 9:57 PM
70 बरस से मात्र कांग्रेस ने वादा ही किया और बीजेपी ने विकास - मनसुख मांडविया

  केदार कश्यप के नामांकन में उमड़ा जन सैलाब  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 20 अक्टूबर।
  नारायणपुर विधानसभा क्रमांक 84 से  भाजपा के उम्मीदवार केदार कश्यप ने बखरूपारा के कोटगुडिन माता के मंदिर से माता का आशीर्वाद लेकर हजारों ग्रामीणों की भीड़ के साथ नामांकन रैली नगर में निकालकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माडविया के नेतृत्व में नामांकन फार्म कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा किया। 

आमसभा में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ वादा ही करती है और 70 सालों से वादा ही करती आई है। भाजपा विकास करती है। वादा करके जनता के साथ छलावा करने वाली कांग्रेस सरकार को बदलना है। केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास दिया लेकिन भूपेश बघेल ने गरीबों से उनका आवास छीन लिया क्योंकि आवास में प्रधानमंत्री आवास लिखा जाएगा।  किसानों से झूठ बोलने वाली भूपेश बघेल क्यों जनता को बताती नहीं कि धान का 2200 रुपए केंद्र सरकार देती है और बाकी की राशि किसानों को किश्तों में देकर उनसे छलावा कर रही है।

केदार कश्यप ने कहा कि पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने कोई विकास के कार्य किए ही नहीं , विधायक चंदन कश्यप अपने आप को पंच तक का पावर नहीं होने की बात कहकर नारायणपुर विधानसभा की जनता के साथ खिलवाड़ करते आए हैं। कांग्रेस की सरकार में सडक़ों की हालत दयनीय और बंधवा तालाब का अस्तित्व खतरे में है। 

कार्यक्रम में सांसद संतोष पाण्डेय , पूर्व सांसद दिनेश कश्यप , पूर्व विधायक संतोष बाफना , भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम, बस्तर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, भरत मटियारा, विकास मरकाम, मनोज जैन, नारायण मरकाम, वेदवती कश्यप, अलक पाण्डेय, बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, रतन दुबे सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news