नारायणपुर

मतदान दल सामग्री लेकर रवाना
06-Nov-2023 10:05 PM
मतदान दल सामग्री लेकर रवाना

सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान दलों के सामग्री वितरण का अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नारायणपुर, 6 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर अंतर्गत जिले के 127 मतदान केन्द्रों मे से अति संवेदनशील क्षेत्र के 16 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से 4 नवंबर को रवाना किया गया था। शेष मतदान केन्द्रों के लिए आज स्ट्रांग रूम स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री वितरण कर रवाना किया गया।

इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत द्वारा मतदान दलों का जायजा लिया गया। विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में 1 लाख 90 हजार 917 मतदाता हैं, जिसमें पुरूश मतदाता 92138 और महिला मतदाता 98775 हैं। नारायणपुर जिले में पुरूश मतदाताओं की संख्या 42020 और महिला मतदाता 45684 हैं। इसी प्रकार कोण्डागांव जिले में पुरूश मतदाताओं की संख्या 18391 और महिला मतदाता 19851 हैं और बस्तर जिले में पुरूश मतदाताओं की संख्या 31727 और महिला मतदाता 33240 हैं। नारायणपुर जिले में 87707, कोण्डागांव जिले में 38243 और बस्तर जिले में 64967 मतदाता मतदान करेंगे। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 4 हैं, जिनमें से नारायणपुर में 3 और कोण्डागांव में 1 मतदाता हैं। मतदान दिवस 7 नवंबर को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 5 आदर्श मतदान केेन्द्र, 1 मतदान केन्द्र दिव्यांगों के लिए बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप के  नोडल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news