नारायणपुर

मतदान दलों की सकुशल वापसी, ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील
08-Nov-2023 8:44 PM
मतदान दलों की सकुशल वापसी, ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नारायणपुर, 8 नवम्बर।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर अजजा अंतर्गत मतदान केन्द्रों में से अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से 4 नवंबर को रवाना किया गया था, जिनकी वापसी 7 एवं आज 8 नवंबर को हो गई है। स्ट्रांग रूम के बाहर सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत द्वारा मतदान दलों से निर्वाचन संबंधी जानकारी ली गई।

 विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर से हेलीकॉप्टर से मतदान दलों की सकुशल वापसी हुई। इसके पश्चात मतदान दलों के सभी सदस्यों द्वारा स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय पहुंच कर ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा की गई। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को बधाई दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, रिटर्निंग अफसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, एमसीसी के नोडल प्रदीप वैद्य, ईव्हीएम के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारीगण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news