बेमेतरा

आचार संहिता के दौरान 1442 पर प्रतिबंधात्मक व 2319 चालकों पर कार्रवाई, साडिय़ां व नगदी जब्त
21-Nov-2023 2:50 PM
आचार संहिता के दौरान 1442 पर प्रतिबंधात्मक व 2319 चालकों पर कार्रवाई, साडिय़ां व नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 नवंबर।
जिले में पुलिस की कड़ाई और लगातार पेट्रोलिंग की वजह से चुनाव के दिन एक भी वाद-विवाद की एफआईआर दर्ज के लिए किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली। आदर्श आचार संहिता के दौरान अब तक 779 प्रकरण में 1,442 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2,319 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर 9,86,200 रुपए वसूले गए। 142 वारंट की तामिली, 241.685 लीटर अवैध शराब कीमत करीबन 1.19 लाख रुपए, 14.191 किलोग्राम कीमती लगभग 2 लाख 700 रुपए और पुलिस व निर्वाचन टीमों द्वारा नकदी 8,64,400 रुपए एवं 69,67,742 रुपए की साडिय़ां, वाहन व अन्य सामग्री जब्त की गईं।

केंद्रीय सुरक्षा बल व पुलिस की रही प्रमुख भूमिका

विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में पुलिस कर्मियों और केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स के जवानों एवं चुनाव कार्य में लगी टीम की प्रमुख भूमिका रही। आदर्श आचार संहिता के दौरान 1,442 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हुई। निर्वाचन के एक दिन पूर्व तक असामाजिक तत्वों व गुंडा बदमाशों की कड़ी निगरानी की गई। आदर्श आचार संहिता के दौरान 142 वारंटी एवं इसके पूर्व माह जून से 506 वारंटियों सहित कुल 648 वारंटियों को ऑपरेश ईगल अभियान चलाकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दूसरे प्रदेशों से भी लाकर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई का सीधा असर निवार्चन के दौरान देखने को मिला।

चेकपोस्ट पर जवानों की रही जबरदस्त चौकसी 

विधानसभा चुनावों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार अंतरजिला चेकपोस्ट के अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर निगरानी दल की तैनाती की गई थी। वहीं किसी संदिग्ध के मिलने पर उसकी वीडियोग्राफी कराई गई। इस दौरान लोगों को बेवजह परेशान नहीं किया गया। लेकिन किसी के पास कुछ भी मिलता तो उससे संबंधित बिल या फिर कागजात मांगे गए। नहीं दे पाने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इसके चलते चुनाव का सफल संचालन किया गया।

एसपी ने भी सभी कर्मियों का माना आभार 

एसपी भावना गुप्ता ने जिले में विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ मतदान के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों, केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं चुनाव कार्य में लगी टीमों का आभार माना। इसके साथ ही कलेक्टर पीएस एल्मा ने भी चुनाव के लिए तैनात सभी कर्मियों का आभार जताया है। बता दें कि 17 नवंबर को मतदान हो चुका है। अब 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

पुलिस की तत्परता से कहीं भी नहीं हुआ विवाद 

पूरे जिले में चुनाव के दिन एक भी वाद-विवाद के प्रकरणों में चुनाव के दिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। लगातार पेट्रोलिंग और पुलिस टीम द्वारा शिकायत स्थल पर त्वरित पहुंचने से कहीं भी विवाद नहीं हुआ। 2023 में अब तक 967 प्रकरण में 989 व्यक्तियों से 1682 लीटर अवैध शराब कीमत लगभग 9,10,562 रुपए जब्त कर सैकड़ों अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news